1 अप्रैल दिन शनिवार को किंग्स एलेवेन पंजाब और के के आर के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया | आईपीएल 2023 के इस दूसरे मुकाबले में के के आर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया | वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान शिखर धवन की टीम ने विरोधी टीम के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा |
जवाब में के के आर की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और पहला विकेट मनदीप सिंह महज तीसरे ओवर में ही लग गया जो कि महज 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए | दूसरा विकेट अंकुल रॉय का गिरा वो अर्शदीप सिंह के दूसरे ओवर का शिकार हो गए | तीसरा विकेट रहमदुल्लाह का गिरा और चौथे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा का विकेट सिकंदर रजा के खाते में आ गया राना महज 17 गेंदों में 24 रन ही बना पाए और राहुल चहार के हांथों आउट हो गए | पांचवां विकेट रिंकू सिंह का गया |
छठे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए आंध्र रुसेल की भी शानदार पारी की शुरुआत हुई अपनी टीम की तरफ से उन्होंने महज 19 गेंदों में 35 रन की शानदार जुझारू पारी खेली | लेकिन वह अपनी इस पारी को ज़्यादा बड़ी नहीं कर सके और पंजाब इलेवन के स्टार युवा खिलाड़ी गेंद बाज सैम करनकी गेंद का शिकार हो गए| हालाँकिआंद्रे रसेल (Andre Russell) अपना विकेट जाने पे काफी निराश नजर आए |
— Manvi Nautiyal (@ManviNautiyal) April 1, 2023
और उनका गुस्सा मैदान पे जोर से बल्ला मारकर कुछ इस कदर निकला की वह अपना आपा-खो बैठे और पवेलियन लौटते समर आग-बबूला होते हुए दिखे। चूँकि वो छठे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए थे इसलिए वह शानदार बल्लेबाज़ी कर पंजाब पर दबाव बनाने की कोशिश में थे। लेकिन विरोधी टीम की रण नीति के अनुसार उनको आंद्रे रसेल का विकेट लेना बहुत जरुरी था |अगर वो न जाते तो शायद खेल का नजारा कुछ और होता |