हाल ही में ईडन गार्डन के मैदान पर आईपीएल का 56 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। यह मैच इडन गार्डन मे खेला गया। इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। लेकिन इनका यह decision पूरी तरह से सही साबित हुआ। लेकिन इस मैच में ऐसे बहुत से क्षण देखे गए जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान यह कारनामा चहल ने किया है।
संजू सैमसन से बिना पूछे लिया रिव्यू
हुआ यु की, पारी का का 17वां ओवर कप्तान संजू सैमसन ने युजवेंद्र चहल को थमाया। इस दौरान उन्होंने संजू से बिना पूछे ही ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने रिव्यू ले लिया। वहीं इस दौरान स्ट्राइक पर हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तभी उन्होंने चौथी गेंद पर अपनी गुगली से उन्हें चकमा खेला दिया।
View this post on Instagram
बॉल सीधे उनके पैड पर जा लगी और चहल ने एलबीडब्लू की अपील की। लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का करार दिया। लेकिन रिव्यु के बाद शार्दुल ठाकुर साफ तरीके से आउट थे जिसके बाद अंपायर को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा। जिसके बाद आप देख सकते हैं कि किस प्रकार युजवेंद्र चहल अंपायर के पास बस बाजी और उनको चिडाते हुए नजर आए हैं।