राजस्थान राॅयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 10 विकेट खोकर 118 रन बनाया और इसी दौरान गुजरात कोई इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 119 रन की जरूरत थी। जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इस मुकाबले को गुजरात ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी दौरान एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
चीयरलीडर के सामने उतारी अपनी पैंट
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय यजुवेंद्र चहल का पैंट नीचे आ जाता हैं। जिसे वह चीयरलीडर के सामने ही ठीक करने लगते हैं।जिसे देखकर यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा शर्माते हुए दिखाई देती हैं। जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं और लोग इस वीडियो को एक-दूसरे से काफी शेयर भी कर रहे हैं।