वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में यशश्वी जैस्वाल के बल्ले ने उगला आग ,ठोका आईपीएल सीजन 2023 का अपना शतक:-

YASHASVI SCORED CENTURY

आईपीएल 2023 के 42वें एवं डबल हैडर मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से है ।और यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। जहाँ राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। और यशस्वी जैस्वाल की शानदार शतकीय पारी के चलते मुंबई के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा है देखा जाय तो यह सीजन बल्लेबाजों के लिए काफी महत्वपूर्ण सीजन बनता जा रहा है जिसमे एक से बढ़कर एक धुरंधर निकल कर आ रहे हैं । और उन्हीं में से एक आज के बल्लेबाज यशस्वी जैस्वाल का हमे आज शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

आज के मैच में वानखेड़े के मैदान पर यशस्वी अपने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और मुंबई के दिग्गज गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए । यशस्वी ने इस आईपीएल सीजन का अपना पहला शतक जडा । आज के मैच में जैसे ही जायसवाल क्रीज पर उतरे तो वो शुरुवात से ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 32 गेंदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया इसके बाद आक्रामक रुख अपनाया और मैदान के चारों कोने में एक के बाद एक दमदार शॉट्स लगाए। और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंद में आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया।रिले मेरिडेथ के ओवर में यशस्वी ने चौकों की हैट्रिक लगाई ।

इस मैच बटलर-सैमसन हुए फ्लॉप :-
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा । बटलर महज 18 रन बनाकर आउट हुए, तो संजू 10 गेंदों में 14 रन बनाकर चलते बने। हमे केवल आज हर जगह यशस्वी जैस्वाल ही दिखे।

कम उम्र में शतक लगाने वाले यशस्वी जैस्वाल बने चौथे सबसे युवा खिलाड़ी:-
आईपीएल के इतिहास में यशस्वी जायसवाल कम उम्र में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। यशस्वी ने अपना शतक 21 साल और 123 दिन की उम्र में पूरा किया है। इससे पहले आईपीएल में सबसे कम उम्र में सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम है, जिन्होंने 19 साल की उम्र में शतक जमाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top