आईपीएल का 62वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात की टीम में हमे 3 चेंजेस देखने को मिले। जिसमें गुजरात की टीम ने यश दयाल भरोजा जताते वापसी मौका दिया। उन्होंने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम मैनेजमेंट का दिल जीत लिया। दयाल ने पहले ओवर में भी SRH के सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया।
पांच छक्के खाने के बाद बढ़िया वापसी
इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का आदेश दिया. गुजरात ने SRH को जीत के लिए 189 रनों स्कोर दिया। लेकिन गुजरात के गेंदबाजों हैदराबाद के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया।
हार्दिक पांड्या ने केकेआर खिलाफ मैच हरवाने वाले गेंदबाज यश दयाल को इस मैत मैच में दूसरे ओवर गेंद थमाई। दयाल ने कप्तानी की उम्मीदों पर खरे उतरे और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 4 रन पवेलियन भेज दिया।
बीमार होने के वजह से हो गए थे बाहर
रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल के ओवर में 5 छक्के ठोक अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। जिसके बाद यश दयाल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
Yash Dayal returns with a 💥 – a wicket in his first over👏
#GTvSRH #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 #EveryGameMatters | @gujarat_titans pic.twitter.com/H7SLDgIzxg
— JioCinema (@JioCinema) May 15, 2023
जिसके बारे मे कप्तान हार्दिक पाड्या से पूछा गया तो उन्होंने तबीयत खराब होने का हवाला दिया था। लेकिन कप्तान ने उन्हें इस मैच में जगह दी। बता दें कि यश दयाल ने 4 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।