भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. 7 जून से शुरू हुए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा ने हरी घांस वाली पिच और कंडीशन को देखकर टीम में चार तेज़ गेंदबाज़ खिलाने का फैसला किया भारतीय कप्तान ने प्लेइंग इलेवन में जडेजा के रूप में सिर्फ स्पिनर का चुनाव किया अब, उनका ये फैसला गलत होता दिखाई दे रहा है |
मैच के शुरुआती पहले घंटे में कप्तान रोहित शर्मा कंडीशन और टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और सिराज से काफी खुश दिखाई दिए लेकिन कुछ देर बार धूप खिली और खेल की परिस्थितियों में बड़ा बदलाव देखने को मिला करीब पहले ही घंटे में सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई |
फिर धूप निकलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लय पकड़ी पहले डेविड वॉर्नर ने कुछ वक़्त क्रीज़ पर बिताया वॉर्नर ने 43 रनों की पारी खेली इसके बाद नंबर चार और पांच पर बल्लेबाज़ी कर रहे स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने दारोमदार संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 251* रन जोड़े दोनों बल्लेबाज़ दिन खत्म होने पर नाबाद लौटे हरी दिखने वाली पिच खेल आगे बढ़ने के साथ सूखती चली जाएगी, तब स्पिनर्स पिच पर और कारगर साबित होंगे |
अश्विन की टीम 11 में जगह न मिलने से टीम इंडिया को हुआ नुकसान
इस दौरान तेज़ गेंदबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए और कहीं न कहीं भारतीय टीम को नंबर वन टेस्ट स्पिनर अश्विन की कमी खलने लगी तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव कुछ महंगे साबित हुए शार्दुल को एक सफलता मिला, जबकि उमेश यादव पहले दिन कोई विकेट भी नहीं ले पाए दोनों ही गेंदबाज़ों के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने आराम से रन बनाए ट्रेविस हेड दिन खत्म होने तक 146* और स्मिथ 95* रनों पर पहुंच गए
इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अश्विन को ड्रॉप करने पर टीम इंडिया की आलोचना की रिकी पोंटिंग ने कहा, “भारत इस टेस्ट मैच की पहली पारी के लिए ही आक्रमण चुनने के जाल में फंस गया है” अश्विन को बाहर रखने से मैं हैरान था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं मेरे दिमाग में कोई संदेह नहीं है कि अश्विन ने टेस्ट में बाद में जडेजा की तुलना में बहुत बेहतर गेंदबाजी करेंगे”