भारतीय टेस्ट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड जा चुकी हैं और कुछ खिलाड़ी एक-दो दिन के अंदर चले जाएंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी WTC फाइनल जो 7 जून से 11 जून के बीच होने वाला है उसके लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा ऐसे में कई लोगों का ये सवाल है कि अगर आईपीएल 2023 की तरह ही WTC फाइनल में बारिश के वजह से मैच में रूकावटें आती हैं तो मैच का रिजल्ट कैसे निकाला जाएगा और आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं
अगर WTC फाइनल में बारिश हुई तो ऐसे निकलेगा नतीजा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट स्टेडिमय में खेला जाएगा हालांकि कई फैंस को ये डर सता रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल की तरह ही WTC फाइनल में बारिश के वजह से रूकावटें आती है तो मैच का नतीजा किसी समीकरण से निकाला जाएगा तो आपको बता दें कि ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए 12 जून रिजर्व डे के तौर पर रखा है
ऐसे में अगर 7 जून से 11 जून तक किसी भी दिन बारिश के वजह से मुकाबले में रूकावटें आती हैं तो 12 जून को भी मैच कराया जाएगा वहीं अगर 12 जून को भी बारिश के वजह से मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाता है तो ऐसे में ICC दोनों देशों की टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर देगी
WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड कुछ ऐसी है-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मो. शमी, मो. सिराज, जयदेव उनादकट