भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे season का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जहां अभी तक खिलाड़ियों के तबरतोड़ प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के ऊपर कब्जा जमाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
टॉस हारकर पहले batting करते हुए पैट कमिंस की म टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 296 रन का आंकड़ा छूया, वहीं दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाजों ने 123 रन बनाकर 296 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में खेल का चौथा और 5वां दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, लेकिन इस बीच मौसम को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है।
मौसम के वजह से WTC Final में आ सकता है बड़ा बदलाव
9 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया। जहां अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की काम वाली साझेदारी की मदद से 296 रन बनाकर भारत की वापसी कराई, वहीं जब ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में आई तो 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 123 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई और 296 रन की बढ़त हासिल कर ली।
ऐसे में मैच का चौथे दिन तक जाना तय है। हालांकि, चौथा दिन खिताबी मैच में बड़ा ट्विस्ट लेकर आ सकता है, जिसकी वजह से कंगारू टीम के हाथ से मैच निकल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया गवा सकती है WTC Final
दरअसल, वेदर फोरकास्टिंग के अनुसार लंदन में शनिवार यानी चौथे दिन और रविवार यानी पांचवें दिन बारिश की 80 फीसदी संभावना है। AccuWeather.com के हवाले से आई रिपोर्ट्स की माने तो 10 जून को 79 प्रतिशत संभावनाएं है कि दिन में बारिश होगी, जबकि शाम को 55 % बारिश की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा 11 जून को 88 फीसदी बारिश का अनुमान है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ऐसी स्थिति के लिए 12 जून को रिज़र्व डे रखा है। मगर उस दिन भी 88% बारिश के होने की उम्मीद है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि मैच (WTC Final) रद्द हो सकता है, जिसके चलते भारत की हार बच सकती है।
मैच रद्द होने के बाद इस टीम को मिल सकती है WTC Final ट्रॉफी
मतलब यह है कि अगर किसी भी कारण यह खिताबी मैच नहीं खेला जाता है तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियम के तहत विजेता तय किया जाएगा। वहीं, अगर नियम की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ड्रॉ या रद्द हो जाता है तो रिज़र्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।
लेकिन उस दिन भी मैच का परिणाम नहीं आता है तो दोनों टीमों के बीच आधी-आधी प्राइज़ मनी बांट दी जाएगी। जबकि ट्रॉफी पर दोनों टीमों का कब्जा होगा। लिहाजा, ऑस्ट्रेलिया और भारत संयुक्त विजेता होंगी। बता दें कि साल 2002 में खेले गई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और श्रीलंका ने ट्रॉफी शेयर की थी।