ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में 209 रनों से मात दी इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड क्रिकेट की पहली ऐसी टीम बन गई है जिन्होंने अब तक सभी फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया पैट कमिंस की कप्तानी में खेलने उतरी कंगारू टीम ने पांचों दिन शानदार खेल दिखाया वहीं इस मुकाबले में हार के बाद भारतीय कप्तान ने 1 मैच की जगह 3 मैचों की सीरीज के जरिए परिणाम निकालने का सुझाव दिया है इसपर अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मुकाबले में हार के बाद प्रेस वार्ता के दौरान जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि विजेता तय करने के लिए 1 मैच की जगह पर 3 मैचों की सीरीज आगे से कराने का फैसला लिया जाता है तो यह काफी अच्छा फैसला होगा आप 2 साल कड़ी मेहनत करने के बाद फाइनल में पहुंचते हैं लेकिन 3 मैचों की सीरीज के लिए उस अनुसार विंडो भी देखनी पड़ेगी।
रोहित शर्मा के इस जवाब पर जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम WTC की गदा को अपने नाम कर चुके हैं. हमें इससे कोई समस्या नहीं कि 3 मैचों की सीरीज हो या 16 मैचों की सीरीज लेकिन ओलंपिक में खिलाड़ी फाइनल में सिर्फ एक चांस में पदक जीतते हैं।
ये 4 ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ रिकार्ड
पैट कमिंस की कप्तानी में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को अपने नाम करने वाली कंगारू टीम के 4 अहम खिलाड़ियों के नाम अब एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस आईसीसी 3 ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं इसमें वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और WTC शामिल है।