वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023: कोच राहुल द्रविड़ ने फाइनल से पहले दिया बड़ा बयान, कहा ICC ट्रॉफी जीतने का नहीं है कोई भी दवाब-

World Test Championship 2023: Coach Rahul Dravid gave a big statement before the final

भारतीय टीम ने पिछले 10 सालों में ICC के किसी भी फॉर्मेट में ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रहे WTC Final मुकाबले में बयान देते हुए कहा की भले ही भारत ने ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन टीम पर इसका कोई दवाब नहीं है। उन्होंने कहा ट्रॉफी के लिए टीम दो साल से बहुत मेहनत कर रही है। ऐसे में ट्रॉफी जीतना अच्छा होगा।

2013 में जीती थी ICC चैंपियंस ट्रॉफी

भारत लगातार दूसरी बार WTC Final में प्रवेश कर रहा है। इससे पहले साल 2021 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें भारत फाइनल मुकाबला हार गया था।

साउथैम्प्टन में हुए इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीतकर WTC Final 2021 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। न्यूजीलैंड ने साल 2021 में पहला ख़िताब अपने नाम किया था। जबकि ICC के बाकी टूर्नामेंट में भी वो नॉकआउट स्टेज में आकर हार गया था। बता दें की साल 2013 में भारत ने आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ICC ट्रॉफी पर द्रविड़ ने कहा ये

राहुल द्रविड़ ने कहा की टीम दबाव महसूस नहीं कर रही है। आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए टीम पर किसी भी तरह का दवाब नहीं है। टीम अगर ट्रॉफी जीतती है तो अच्छा होगा। टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए दो साल काफी मेहनत की है। आगे उन्होंने कहा की हम कई पॉजिटिव चीज़ों को देख सकते है।

जीत हासिल करने के बाद ही हम यहां तक पहुंचे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीते साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रा रही। इस टीम के पास कड़ी टक्कर देने की क्षमता है। ये चीज़ें ICC ट्रॉफी ना जीतने के बाद भी वैसी ही रहेगी। ये सच में एक बड़ा मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top