युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार अंदाज में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की है जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए डोमिनिका के विंडसर पार्क में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 171 रन बनाए और कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की तीसरे ही दिन पारी और 141 रनों से मिली जीत के बाद यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला |
उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले यशस्वी छोटी उम्र में ही मुंबई चले गए थे और अपने जेब खर्च के लिए उन्हें ‘पानीपूरी’ बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा था अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने के बाद यशस्वी ने भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े 4 बजे अपने पिता को वीडियो कॉल किया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल भदोही में छोटी पेंट की दुकान चलाते हैं |
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, जयसवाल के पिता ने बताया कि भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने डोमिनिका टेस्ट के दौरान सुबह लगभग 4:30 बजे उन्हें फोन किया भूपेंद्र जायसवाल ने कहा, ” उसने अपना शतक बनाने के बाद सुबह लगभग 4:30 बजे फोन किया वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहा था. मैं भी रोया. ये बेहद भावुक पल था वह ज्यादा देर तक बात नहीं कर सके, वह थका हुआ था उसने मुझसे सिर्फ इतना पूछा, ‘आप खुश हैं ना पापा?”
21 साल के युवा बल्लेबाज जायसवाल अपने पहले ही मैच में 150 का स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जायसवाल ने कप्तान रोहित के साथ 229 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की जायसवाल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 387 गेंदों में 171 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर 150 रन बनाने वाले पांचवें सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं |