किंग कोहली एक ऐसा नाम है जो हर बच्चे को पता है कौन है क्रिकेट का किंग । भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का नाम केवल भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरी विश्व में प्रचलित माना जाता है। विराट कोहली ने अपने खेल के प्रदर्शन से पूरे दुनिया में अपने नाम का झंडा लहराया है। वही आपको हम इस लेख में आज बताने वाले हैं हाल ही मे रॉयल चैलेंजर बंगलोर की टीम आईपीएल से एक बार फिर बाहर हो चुकी है। वही इसी बीच एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि, स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर एक छोटी सी बच्ची ने विराट कोहली से इंटरव्यू में सवाल जवाब करते हुए कुछ मजेदार बातें करी हैं, जो कि अभी काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इस वीडियो में उस प्यारी सी लड़की ने विराट से उनके निजी जीवन के बारे में सवाल पूछ रही हैं और विराट भी उस सवाल का मजेदार तरीके से जवाब देते हुए दिखाई दिए है।
बच्ची ने पूछा आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है, तो विराट ने भी जवाब ऐसा दिया कि आप भी दिल हार बैठेंगे
आपको बता दें कि इस वायरल हो रहे हैं वीडियो में एक छोटी सी बच्ची ने विराट कोहली से इंटरव्यू में उनसे काफी सारे सवाल किए। इस वायरल हो रही वीडियो में देखा जा रहा है कि उस प्यारी सी बच्ची ने विराट से उनके फेवरेट गाने, उनके फेवरेट खाने और उनके फेवरेट डांस मूव्स के बारे में पूछती हुई नजर आ रही हैं। वही इस वीडियो में उस क्यूट सी बच्ची ने सबसे मज़ेदार सवाल विराट से पूछा कि आपकी फेवरेट हीरोइन कौन है, लेकिन आप अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के अलावा ही बताएंगे। तब विराट कोहली इस वीडियो में थोड़ी देर सोचते हैं लेकिन फिर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मेरी फेवरेट हीरोइन अनुष्का शर्मा ही है। अब ऐसा उन्होंने सच बोला या फिर झूठ लेकिन इस सवाल का जवाब एकदम सटीक को विराट कोहली ने दिया है।
आरसीबी का 16वी बार टूटा चैंपियन बनने का सपना
आई पी एल 2023 के सीजन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम का आईपीएल खिताब ही सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 20 ओवर में विराट कोहली की लाजवाब शतकीय पारी की बदौलत 197 रन बना डाले थे। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने विराट के शतक पर पानी फेरते हुए 53 गेंदों में 104 रन की पारी खेलकर बेंगलुरु के सपने को एक बार फिर से मिट्टी में मिला दिया। इस हार के बाद विराट कोहली की आरसीबी टीम आईपीएल के इस सीजन से भी बाहर हो चुकी है।