वीरेंद्र सहवाग ने चुने IPL 2023 के 5 ‘पांडव’, शुभमन गिल या विराट को नहीं दी लिस्ट में जगह, इनपर जताया भरोसा-

Virender Sehwag picks 5 'Pandavas' of IPL 2023

आईपीएल 2023 का सीजन खत्म होने को है अब सिर्फ एक मुकाबला बचा है जो गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा इस मैच में हमें आईपीएल 2023 का चैंपियन मिलेगा इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने पांच पसंदीदा बैटर चुने हैं, जिन्होंने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा,”मेरे पांच पांडव मैं किसी ऐसे खिलाड़ियों को नहीं चुन रहा जिन्हें बहुत मौके मिले हो मेरे दिमाग में पहला नाम किसी का आ रहा है तो वह रिंकू सिंह (Rinku Singh) है मुझे नहीं लगता कि आपको इसका कारण पूछना चाहिए. क्योंकि किसी भी बल्लेबाज ने 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच नहीं जिताया है

सहवाग ने आगे कहा, “दूसरा खिलाड़ी शिवम दुबे होगा जिन्होंने इस साल अब तक 33 छक्के मारे हैं उनका स्ट्राइक रेट भी 160 से ज्यादा का है” शिवम दुबे की टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है वह गुजरात के खिलाफ फाइनल मैच में खेलते नजर आएंगे वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं

सहवाग ने तीसरा बैटर यशस्वी जयसवाल को चुना जिन्होंने इस साल ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है सहवाग ने कहा, “उसकी शानदार बल्लेबाजी ने मुझे मजबूर कर दिया उसे चुनने के लिए” बता दें कि यशस्वी जयसवाल ने इस साल 14 मैचों में कुल 625 रन बनाए हैं हालांकि, उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स अब बाहर हो चुकी है

वीरेंद्र सहवाग ने चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को रखा, जिन्होंने हाल में ही शतक जड़ा था सहवाग ने कहा, ‘वह शुरुआत में फॉर्म में नहीं थे लेकिन बाद में उसने अच्छा करना शुरू किया इस वजह से मैं उन्हें अपने इस लिस्ट में रख रहा हूं बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन कुल 605 रन बनाए हैं

सहवाग ने पांचवा खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन को चुना उन्होंने कहा, वह एक बेहतरीन मिडल ऑर्डर बैट्समैन है खासकर उनमें स्पिन और तेज गेंदबाजों को हिट करने की जबरदस्त क्षमता है जो किसी बाहरी खिलाड़ी में बहुत कम ही देखने को मिलती है क्लासेन ने इस साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैचों मे कुल 448 रन बनाए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top