भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं अपने ट्वीट की वजह से वह काफी चर्चा में रहते हैं इस वक्त बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी विवाद चल रहा है इस कड़ी में अब सहवाग का नाम भी जुड़ गया है पूर्व ओपनर ने फिल्म देखने से बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कुछ ऐसा लिख दिया जो फिल्म मेकर्स को चुभ सकता है।
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग लगातार अपने मजाकिया ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहते है रविवार को बॉलीवुड की विवादों में घिरी फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर उन्होंने ट्वीट किया जो देखते ही देखते वायरल हो गई आदिपुरुष फिल्म रामायण पर आधारित है जिसमें विवादित डायलॉग की वजह से इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है फिल्म में प्रभास ने राम का किरदार निभाया है जबकि एक्ट्रेस कृति सेनन सीता माता की भूमिका अदा कर रही हैं।
सहवाग द्वारा दिया गया यह ट्वीट विवाद खड़ा कर सकता है पहले से ही विवादित डायलॉग की वजह से इसे कई जगहों पर बैन किया जा चुका है फिल्म मेकर्स को इसे काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है 600 करोड़ में इस फिल्म को बनाया गया है और पहले हफ्ते में अच्छा कलेक्शन करने के बाद यह फिल्म औंधे मुंह जा गिरी अब सहवाग जैसे बड़ी हस्ती का ऐसे फिल्म को लेकर लिखना उसे और नुकसान पहुंचा सकता है।
Adipurush dekhkar pata chala Katappa ne Bahubali ko kyun maara tha 😀
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 25, 2023
इसके अलावा सहवाग ने 1983 विश्व कप के 40वीं वर्षगांठ के अवसर पऱ भी ट्वीट किया है और कपिल देव द्वारा फाइनल में लिए गए विवियन रिचर्ड्सन के कैच को मैच का टर्निंग प्वाइंट करार दिया है सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, “वो कैच जिसने भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया कपिल पाजी द्वारा लिए गए विव रिचर्ड्स के उस कैच ने मैच को बदल कर रख दिया था पाजी ने उस कैच के साथ और अपनी टीम के महान योगदानकर्ताओं के साथ मिलकर भारत को विश्व कप का गौरव दिलाया क्या दिन थे!”