आईपीएल 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की टीमें बंगलौर के ऍम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आमने सामने भिड़ीं । इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस करो या मरो के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में अपनी पारी के 5 विकेट खोकर किंग कोहली के नाबाद शानदार शतक के बदोलत गुजरात टाइटंस के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा।
बता दें की विराट कोहली को यूँ ही नही किंग कोहली कहा जाता उनके कारनामे ऐसे हैं जिनके दम पे वो फैन्स के दिलो पे राज करते हैं आपको बता दें की इस मैच से पहले हुए मैच में भी किंग कोहली ने शतक ठोका था। और इस मैच में एक बार फिर किंग कोहली उसी अंदाज में नजर आये और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा शतक ठोक दिया और इस सेंचुरी जड़ने के साथ ही विराट ने क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया और इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड विराट के नाम हो गया है।
लगातार दूसरी बार शानदार वॉर..
बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली इस मैच में शुरुवात से ही शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने पारी के चौथे ओवर में यश दयाल के खिलाफ चौकों की हैट्रिक लगाई और महज 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपना अर्धशतक पूरा करते ही विराट अपने विराट रूप में नजर आए और ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 60 गेंदों पर इस सीजन का अपना लगातार दूसरा शतक जमाया।
आईपीएल में सर्वाधिक शतक कोहली के नाम :-
बता दें की आईपीएल में अब सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले में विराट कोहली का नाम रिकॉर्ड हो गया है । इससे पहले का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज था जिन्होंने आईपीएल सीजन में 6 शतक लगाए थे।लेकिन विराट कोहली ने इस मैच में दूसरा शतक ठोक कर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह 7वां शतक जमाया है। साथ ही विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक ठोककर शिखर धवन और जोस बटलर के खास क्लब में जगह बना ली है।