रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आईपीएल के 16वें सीजन में सफर लीग स्टेज के मुकाबलों के साथ ही खत्म हो गया इसी के साथ टीम का पहली बार खिताब जीतने का सपना इस बार भी नहीं पूरा हो सका अब विराट कोहली जिनका इस सीजन काफी बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. भारतीय टीम को इंग्लैंड में 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला द ओवल मैदान पर खेलना है इसी बीच अनुष्का शर्मा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा जिसमें वह पति विराट को स्लेज करते हुए दिख रही हैं
आईपीएल सीजन के दौरान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बैंगलोर में एक इवेंट में हिस्सा लिया था इस दौरान दोनों ने वहां पर जमकर एक-दूसरे का मजाक उड़ाने के साथ काफी मस्ती भी की. इस इवेंट में जब अनुष्का को कोहली की स्लेजिंग करने का टास्क दिया गया तो उन्होंने इसे पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी
अनुष्का ने कोहली जो बल्लेबाजी करने की एक्टिंग करते वीडियो में दिखाई दिए उनको विकेट के पीछे से स्लेज करते हुए कहा कि चलो-चलो विराट आज 24 अप्रैल है, आज तो रन बना लो इतना बोलने के साथ ही अनुष्का विराट को पीछे से गले लगा लेती हैं
विराट ने भी दिया शानदार जवाब
Fun moments between Virat Kohli and Anushka Sharma.
Anushka imitating Virat’s celebration was the best! pic.twitter.com/e3ono4oXlG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 27, 2023
विराट कोहली ने भी अनुष्का शर्मा की स्लेजिंग का जवाब देने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई कोहली ने अनुष्का को जवाब देते हुए कहा कि अबे जितने तुम्हारी टीम ने जून-जुलाई में रन नहीं बनाए होंगे उतने मैच हैं मेरे
आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली का बल्ला भी जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया कोहली ने 14 मैचों में 53.25 के औसत से कुल 639 रन बनाए इस दौरान कोहली ने 2 शतकीय पारियों के साथ 6 अर्धशतक भी लगाए