विराट कोहली लाइव मैच में ही ले चुके हैं इन पांच बड़े क्रिकेटरों से पंगे, इस लिस्ट में 3 कप्तान का भी नाम शामिल हैं-

virat fight with cricketers

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस दुनिया भर में हैं। विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया भर में जाने जाते हैं और इनका नाम महान बल्लेबाज के लिस्ट में आता हैं। इन्ही सब कारणों से कोहली को रन मशीन भी कहा जाता हैं। विराट कोहली को उनके आक्रामक और जोशीले स्वभाव के लिए भी जाना जाता हैं। विराट कोहली किसी से भी झगड़ा करने में पीछे नहीं रहते। चाहे सामने वाला कितना भी बड़ा क्रिकेटर क्यों ना हो। हम आपको विराट कोहली की 5 ऐसी लड़ाईयो के बारे में बतायेगे। जिसमें उन्होंने बड़े- बड़े क्रिकेटरों के साथ भी दुश्मनी मोल ले ली थी।

1. मिचेल जॉनसन

Mitchell Johnson Virat Kohli dispute

आपको बता दें,कि 2014 में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर थी और विराट कोहली तब युवा थे। उस दौरान उनकी आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के साथ लड़ाई हो गई। चार टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान मिचेल जानसन ने जानबूझकर गेंद कोहली के बॉडी के ऊपर फेंकी। जिसे देखकर कोहली जानसन से भिड़ गए और कोहली और जानसन के बीच में लड़ाई हो गई।जॉनसन ने कोहली को आउट भी किया। लेकिन विराट 169 रन की पारी बना चुके थे।

2. सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar Virat Kohli dispute

सुनील गावस्कर को एक शानदार खिलाड़ी के रूप में जाना जाता हैं। पूरी दुनिया उनका सम्मान करती हैं। IPL 2020 के दौरान विराट और गावस्कर के बीच लड़ाई हो गई थी। जिसकी वजह गावस्कर का एक बयान था। दरअसल 2020 में विराट खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। वह आईपीएल में अपनी खराब परफॉर्मेंस में नजर आ रहे थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जैसे ही विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। तभी सुनील गावस्कर ने कहा,कि विराट को शायद अनुष्का की बाल से खेलने की आदत हो गई हैं। हालांकि यह उन्होंने कोरोना काल के एक वीडियो को देखकर कहा था।जिसमें कोरोना काल में विराट और अनुष्का एक-दूसरे के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए थे। लेकिन इस बयान ने तूल पकड़ लिया और बाद में गावस्कर ने सफाई भी दी। लेकिन कोहली और गावस्कर के बीच रिश्ते सामान्य नहीं रहे।

3. अनिल कुंबले

Anil Kumble Virat Kohli dispute

अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के 2016 से लेकर 2017 तक टीम इंडिया के हेड कोच थे। विराट कोहली उस समय भारतीय टीम के कप्तान थे। गौरतलब है,कि विराट कोहली को अनिल कुंबले की कोचिंग शैली और उनके द्वारा खिलाड़ियों के लिए बनाए गए नियम पसंद नहीं आते थे। इसी वजह से कप्तान होने के बावजूद कुंबले और कोहली की आपस में बातचीत नहीं होती थी। आखिरकार विराट के नापसंद की वजह से अनिल कुंबले को अपना कोच का पद छोड़ना पड़ गया था।

4. गौतम गंभीर

Gautam Gambhir Virat Kohli dispute

विराट कोहली और गौतम गंभीर में तो अभी हाल में ही विवाद देखने को मिला। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच लगभग 10 साल से रिश्ता खराब हैं। आपको बता दें, कि 2013 आईपीएल मैच में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच भी जमकर लड़ाई हुई थी और दोनों ने खूब एक-दूसरे को गाली गलौज दी थी। तब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के। उस समय बीच-बचाव के लिए अन्य खिलाड़ियों को भी बीच में आना पड़ा।

5. सौरभ गांगुली

Sourav Ganguly Virat Kohli dispute

सौरभ गांगुली को भारतीय क्रिकेट का दादा भी कहा जाता हैं। यह भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। इन दोनों के रिश्ते में दरार तब आई जब गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने और कप्तान कोहली का प्रदर्शन बहुत ही खराब हुआ। आईसीसी टूर्नामेंट में मिल रही लगातार हार के बाद सौरव गांगुली चाहते थे,कि विराट कप्तानी छोड़कर बल्लेबाजी पर ध्यान दें। जबकि विराट कोहली कप्तान बने रहना चाहते थे। इस पर दोनों की बहस हो गई और बाद में विराट ने टी-20 और टेस्ट की कप्तानी छोड़ी। जबकि वनडे की कप्तानी से भी कोहली को हटा दिया गया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच दरार आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top