7 जून से खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने उनका बल्ला संघर्ष करता नजर आया। दूसरी पारी के दौरान उन्होंने रन बटोरने की कोशिश तो की लेकिन वह बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर सके। वहीं, भारत को खिताबी मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस शिकस्त ने करोड़ों भारतीय फैंस समेत खिलाड़ियों का भी दिल तोड़ दिया है। इसी बीच विराट कोहली ने मैच गंवा देने के बाद सोशल मीडिया पर दुखद पोस्ट शेयर किया है।
कोहली ने शेयर किया ऐसा पोस्ट , लिखी भावुक लाइन
दरअसल, 11 जून को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हाथों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब गंवा देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली काफी निराश नजर आए। कंगारू खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर भारत को करारी शिकस्त दी।
इसी के साथ टीम एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी हासिल करने से चूक गई। ऐसे में खिताबी मुकाबला हार जाने के बाद विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक फ़ोटो शेयर की है, जोकि एक जाना-माना कोट है। कुछ यूजर्स ने इसे विराट कोहली के संन्यास की संकेत के तौर पर भी देखना शुरू कर दिया है। क्योंकि पूर्व कप्तान ने लिखा हुआ है कि “साइलन्स महान शक्ति का स्रोत है। (Silence is the source of great strenght.)”
फाइनल में कोहली का प्रदर्शन , फैंस की उम्मीद से कम रहा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के फाइनल मैच में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो वह मुकाबले में बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहें। पहली पारी में वह 14 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में वह 49 रन ही बना सके। दोनों पारियों में स्टीव स्मिथ ने उनका कैच पकड़ा। हालांकि, पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपनी गेंद के जाल में फंसाया। दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली शिकार किया। यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने 206 रन से गंवाया।