आपको बता दें,कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेला गया। इस सीरीज में पाकिस्तान अपनी शानदार परफॉर्मेंस में नजर आई और न्यूजीलैंड को 41रन से सीरीज हरा दिया। इस बीच पाकिस्तान आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर भी आ गया हैं। हमेशा की तरह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस सीजन में जमकर रन बनाएं।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की उम्र अभी सिर्फ 28 साल है और इन्होंने अपने देश के लिए 100 वनडे मैच खेला हैं।
इसलिए इनके लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही हैं। बाबर आजम की तुलना हमेशा से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से होती रही है और इस लेख से हम यह समझ सकते हैं,कि 100 वनडे खेलने के बाद दोनों बल्लेबाज किस पोजीशन पर हैं। अगर हम बाबर आजम की बात करें,तो बाबर आजम ने 100 वनडे में 59.17 की औसत से खेलते हुए 5089 रन बनाए हैं और इस दौरान बाबर ने अपने बल्ले से 18 शतक और 26 अर्धशतक बनाए भी हैं।
बाबर आजम का उच्चतम स्कोर 158 रन का रहा है और वही अगर विराट कोहली की बात करें, तो विराट कोहली 100 वनडे के बाद 48.89 की औसत से 4107 रन अपने नाम बना चुके हैं और इस तरह से हम यह देख सकते हैं,कि विराट कोहली बाबर आजम से बहुत ही पीछे हैं। बाबर आजम 100 वनडे के अंदर ही सबसे तेज 5000 रन बना लिये हैं और यह रिकॉर्ड इसके पहले हाशिम अमला के नाम था। इस लिस्ट में शिखर धवन का नाम भी टापॅ फाइव की लिस्ट में बना हुआ हैं। विराट कोहली अपने पहले 100 मैच में इतनी शानदार परफॉर्मेंस में नहीं नजर आए। जितना वह नजर आते हैं।