आपको बता दें,कि विराट कोहली ने अपनी सचिन तेंदुलकर से पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया था। जिसमें उन्होंने शो “ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस” के बारे में बात की थी। सचिन तेंदुलकर से पहली मुलाकात को लेकर विराट कोहली कहते हैं,कि मेरी पहली मुलाकात काफी फनी थी।और मैंने 2 दिन से सिर्फ यही तैयारी की थी,कि मुझे उनसे मिलना है,और टीम के कुछ खिलाड़ियों ने प्लान बनाया की जो भी टीम में नया आता हैं।वह सचिन पाजी के आगे माथा टेकता हैं।
और मैंने सब की बात मान ली। “मैं गया मैंने हाय हेलो किया और नीचे जाने लगा तभी सचिन पाजी बोले यह क्या कर रहे हो”तभी विराट कोहली ने कहा कि मैंने सचिन पाजी को बताया कि टीम के और खिलाड़ियों ने मुझे बताया हैं,कि आपके आगे माथा टेकना होता हैं।फिर सचिन पाजी ने मुझसे कहा कि नहीं नहीं यह तेरी टांग खींच रहे हैं। यह बात युवराज सिंह,हरभजन सिंह मुनाफ पटेल और इरफान पटेल ने मुझसे बोला था।इसमें मुनाफ पटेल का सबसे बड़ा हाथ था।
और उन्होंने आगे कहा मुनाफ पटेल ने मुझसे ऐसे कहा कि अगर नहीं करेगा तो देख ले तेरा क्या होगा।हम इसकी गारंटी नहीं लेते यह तो करना ही पड़ेगा और मेरा ब्रेनवाश हो गया था।विराट कोहली का पहली बार सचिन तेंदुलकर से मिलने वाली यह घटना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।और इस पर जमकर लोगों की कमेंट भी आ रही हैं।