आपको बता दें,कि लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली चर्चा के विषय का कारण बने हुए हैं। गौतम गंभीर और naveen-ul-haq के साथ हुई विराट की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था और वही एक और मामला सामने आया हैं। जिसमें दिल्ली कैपिटल के साथ हुए इस मैच में ईशांत शर्मा और कोहली एक-दूसरे से बहस करते हुए दिखाई देते हैं।जिससे जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। इसी बीच उनकी दिल्ली के खतरनाक गेंदबाज इशांत शर्मा के साथ नोकझोंक देखने को मिली। 13 वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए ईशांत शर्मा की पहली गेंद पर विराट ने छक्का मारा और अगली गेंद पर विराट ने 2 रन बनाने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। ऐसे में वह ईशान शर्मा के पास बात करने के लिए गए लेकिन इंसान शर्मा ने उन्हें धक्का मार दिया। हालांकि यह मजाक दिखाई दे रहा था। लेकिन इसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
विराट कोहली ने अपने नाम दर्ज किया एक खास रिकार्ड-
राॅयल बेंगलुरु की पारी के 16 वें ओवर में विराट कोहली ने 55 रन बनाकर अर्धशतक बनाया और इस मुकाबले के जरिए विराट आईपीएल के इतिहास में अपने 7000 रन पूरे कर लेने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके बाद मोहित शर्मा की गेंद पर खलील अहमद ने उन्हें कैच आउट करा दिया।