Video: जलेबी फाफड़ा देख अपने आप को ना रोक सके बेन स्टोक्स, मुंह में आ गया पानी, खाने पर टूटे विदेशी खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2023: भारतीय क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा त्यौहार इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का आगाज हो चूका है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कल्याणि के 31 मार्च शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या कप्तानी वाली गुजरात ने बाजी मारी और चेन्नई सुपर किंग को 5 विकेट से करारी हार का स्वाद चखा दिया.

ठीक उससे पहले हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स भारत की एक मशहूर डिश खाने के लिए तड़पते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो काफी ज्यादा है तेजी से वायरल हो रहा है.

जलेबी-फाफड़ा देख खाने पर टूट पड़े CSK के खिलाड़ी, बेन स्टोक्स के मुंह में आया पानी

जलेबी फाफड़ा देख टूट पड़े सीएसके के खिलाड़ी, बेन स्टोक्स के मुंह में आया पानी

चेन्नई अपना पहला मैच गुजरात टाइटन से हार चुकी है. हालांकि, इस बार टीम के ड्रेसिंग रूम से एक वीडियो वायरल हो रहा है दरअसल, बारिश के दौरान सीएसके के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में जलेबी और फाफड़ा खाने को मिल गया और कप्तान धोनी के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों ने जलेबी फाफड़ा का भरपूर मजा लिया. यह सब देख कर बेन स्टोक्स के मुंह में भी पानी आ गया. मजे की बात यह है कि धोनी जहां भी जाते हैं, वहां की फेमस डिश चखने में पीछे नहीं रहते. धोनी अपनी फिटनेस की परवाह किए बगैर स्ट्रीट फूड पर जमकर टूटते हैं. फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

पहले मैच में करना पड़ा हार का सामना

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 92 रन का योगदान दिया. उनके अलावा धोनी ने 7 गेंदों पर 14 रनों की तेज पारी खेली. जवाब में गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल के शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर टाइटंस को अच्छी शुरुआत मिली. जिसके बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया आक्रमक शार्ट ने जीत गुजरात के नाम लिख दी. राहुल ने 19वे ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर मैच को खत्म किया. आई पी एल 2023 के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया.

 

आगे जीत दर्ज करना चाहेगी टीम

चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स भले पहले मैच में हार गई हो, लेकिन टीम वापसी करना अच्छे तरीके से जानती है. वह अपने दूसरे मैच में कुछ ऐसा ही करना चाहेगी. इस बार का IPL काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इसमें इंपैक्ट प्लेयर का भी नियम अपनाया जा रहा है. बेन स्टोक्स पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के जर्सी में खेल रहे थे. हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर पाए थे, पर आगे के मैचों में वह टीम को जीत दिलाना चाहेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top