ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा पकिस्तान में जन्मे थे, लेकिन पाकिस्तान की बिगड़ती हालत देख कर देश छोड़ कर ऑस्ट्रेलिया में जा बसे और अब ऑस्ट्रेलिया से खेलते है क्रिकेट-

usman khwaja Seeing the deteriorating condition of Pakistan, he left the country and settled in Australia and now plays cricket from Australia.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में बसने के बाद शुरुआती दिनों में नस्लवाद से लेकर उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था बता दें कि ख्वाजा का परिवार पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया में बसा था

ख्वाजा ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, “जब मैं ऑस्ट्रेलिया में बड़ा हो रहा था तब मुझसे कई बार कहा गया था कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी नहीं खेल पाऊंगा मुझसे कहा जाता था कि मेरी चमड़ी का रंग सही नहीं है मुझसे कहा जाता था कि मैं टीम में चुने जाने के लिए फिट नहीं हूं और वे मुझे नहीं चुनेंगे उस समय की मानसिकता ही ऐसी थी हालांकि अब यह बदलने लगी है”।

34 साल के ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 44 टेस्ट मैचों में करीब 2900 रन बनाए हैं ख्वाजा जब छोटे थे तो उस समय उनका परिवार पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया आकर बस गया था ख्वाजा ने सिडनी में 2011 एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने कहा, “अब स्थिति काफी बेहतर हुई है मैं राज्य स्तर पर बहुत सारे ऐसे क्रिकेटरों को देख रहा हूं, विशेष रूप से उपमहाद्वीप की पृष्ठभूमि वालो को, जो ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं जब मैंने खेलना शुरू किया था तब वास्तव में ऐसा नहीं था जब मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा था और मैं वहां इकलौता उपमहाद्वीप का खिलाड़ी था इस समय शायद मेरे साथ कुछ
अन्य खिलाड़ी हैं”

ऑस्ट्रेलिया के लिए 40 वनडे में करीब 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा कि विविधता के मामले में उनकी टीम इंग्लैंड की टीम से सीख ले सकती है उन्होंने कहा, “हमें अभी भी काफी लंबा रास्ता तय करना है और मैं इंग्लैंड की टीम को देखता हूं तो उनके पास लंबे समय से विविधता है वे हमसे पुराने देश हैं, लेकिन मैं उस विविधता को देख सकता हूं। और सोच सकता हूं कि शायद यही वह जगह है, जहां ऑस्ट्रेलिया को पहुंचने की जरूरत है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top