आईपीएल 2023 का 63वां match लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पॉवर प्ले में दो विकेट लेकर गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित कर दिया। वहीं इस मैच के जुड़ा रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें वह क्विंटन डी कॉक को आउट नहीं दिए जाने पर हक्का बक्का हो गये।
रोहित शर्मा हुए हैरान
अपने होम ग्राउड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम थोड़ा मुश्किल मे दिखी। क्योंकि पहले 6 ओवर में 35 रन बनाकर 2 विकेट गंवा दिए. जिसकी वजह से लखनऊ की काफी धीमी शुरूआत रही.
14 ओवरों में 100 रन ही बना सकी। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक से बड़ी उम्मीदे थी। लेकिन वह 16 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं उनके इस विकेट के दौरान मुंबई कप्तान का रिक्शन वायरल हो रहा है।
आउट दिए जाने बाद खुश नजर आए रोहित
हुआ कुछ यूं था कि पीयूष चावला, डी कॉक को, कमाल की गुगली गेंद फेंफी। जिसे वह पूरी तरह से पढ़ नहीं पाए डी कॉक ने इस गेद ड्राइव करने का प्रयास, फ्रंट फुट पर आकर ड्राइव करने गए बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद कीपर किशन के दस्तानों में चली गई. लेकिन अंपायर ने अपना फैसला सुनाने में तोड़ा समय लिया। जिसकी वह रोहित शर्मा ने हैरान रह गए।
अंपायर ने की बेईमानी पर चिल्लाए रोहित शर्मा, तो दिया आउट pic.twitter.com/DDx653fJdS
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) May 16, 2023
अंपायर गुहार लगाते हुए कहा गेंद बल्ले का किराना लेकर गई, बाद में रिप्ले में देखा गया कि गेंद काफी मोटा किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में गई थी। जैसे ही डी कॉक आउट दिया गया तो रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए।