इस खिलाड़ी ने अपोजिट टीम से की फिक्सिंग अपनी ही टीम के साथ किया गद्दारी, जानबूझकर दिया आसान कैच, वायरल वीडियो देखकर मचा बवाल-

The player did fixing with the opposite team

इंग्लैंड में जारी काउंटी क्रिकेट में लीसेस्टरशायर के बैटर लुई किम्बर अजीबोगरीब तरीके से आउट हो सुर्खियों में आ गए हैं। कुछ दिन पहले ग्लोस्टरशायर और लीसेस्टरशायर के बीच ग्लोस्टरशायर और लीसेस्टरशायर के बीच मुकाबला खेला गया। जहां गेंदबाज ने बल्लेबाजी को बिना क्लीन बोल्ड पवेलियन भेज दिया। लुईस किम्बर को फील्डिंग टीम ने ना तो एलबीडब्ल्यू की अपील की और ना तो कैच आउट किया। ऐसे में उनके इस विकेट का वीडियो काफी लाइमलाइट हासिल कर रहा है।

लुइस किम्बर हुए जानबूझ कर आउट

दरअसल, ग्‍लोसेस्‍टरशायर और लेस्टरशायर के बीच हुए मैच में कुई किम्बर 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 78वें ओवर में ओलीवर प्राइस की गेंद पर उन्होंने डिफ़ेंड करने का प्रयास किया। हालांकि, गेंद टप्पा खाकर उछली, जिसके बाद बल्लेबाज ने बॉल को पकड़कर के फील्डिंग में बाधा डालने का प्रयास किया। नितजन, एमसीसी के ‘Obstructing The Field’ नियम के तहत आउट करार दे दिया गया। अंपायर का कहना है कि अगर लुई गेंद नहीं पकड़ते तो वह स्टम्प पर जा लगती।

गौरतलब यह है कि लुई किम्बर इकलौते ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो Obstructing The Field के तहत आउट हुए हैं। क्रिकेट जगह की अन्य और भी कई खिलाड़ी हैं जो इस अंदाज में आउट हो चुके हैं। रमीज राजा, मोहिंदर अमरनाथ, इंजमाम उल हक और बेन स्टोक्स का नाम इस सूची में शामिल है।

अगर मैच की बात करें तो ग्लोस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओलिवर प्राइस (85), डैनी लैंब (70) और अजीत डेल (52) की शतकीय पारी के बूते 368 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में लेस्टरशायर 350 रन बनाने में कामयाब हुई। लिहाजा, टीम को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी। लुईस हिल का शतक और ऋषि पटेल का अर्धशतक भी लेस्टरशायर को जीत नहीं दिला सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top