क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो उस देश से खेले लेकिन ये सपना हर समय पूरा नहीं हो पाता मौजूदा दौर में भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका संबंध भारत से है लेकिन किसी न किसी कारणवश वे दूसरे देश की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं ऐसे ही एक क्रिकेटर, जिसका संबंध भारत से रहा है लेकिन उसने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के विरोध में यानि की ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेला और विश्व विजयी टीम का सदस्य रहा आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में
ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी का जन्म हुआ था भारत में
ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम की तरफ से खेल चुके स्टुअर्ट क्लार्क का संबंध भारत से है दरअसल, स्टुअर्ट क्लार्क का जन्म 28 सितंबर 1975 को सदरलैंड, न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया में हुआ था उनके पिता का नाम ब्रुस क्लार्क था और वे एक एंग्लो इंडियन और भारत के राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से संबंध रखते थे जबकि उनकी मां भारत के ही कर्नाटक राज्य से संबंध रखती थी स्टुअर्ट क्लार्क के जन्म के बहुत पहले वे ऑस्ट्रेलिया चले गए थे।
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से लंबे समय तक खेला क्रिकेट
स्टुअर्ट क्लार्क अगर भारत में होते तो टीम इंडिया की तरफ से खेलते लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रहने और क्रिकेट के जुनून की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला हालांकि उन्हें काफी देर से मौका मिला और उनका इंटरनेशनल करियर सिर्फ 3 साल तक ही चल सका।
स्टुअर्ट क्लार्क का करियर
स्टुअर्ट क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट और 39 वनडे मैच खेले दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 94 जबकि वनडे में 53 विकेट झटके वे 2007 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे उनकी गेंदबाजी सरफराज नवाज के गेंदबाजी एक्शन से प्रभावित थी इसलिए उनका निक नेम ‘सरफराज’ था और उनके साथी क्रिकेटर उन्हें इसी नाम से बुलाते थे घरेलू क्रिकेट वे न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते थे।