पाकिस्तान की पूर्व कप्तान ने क्रिकेट को छोड़कर दिखाई अपनी ममता, बेटी के लिए छोड़ा एशियाई खेलों को-

The former captain of Pakistan showed his affection by leaving cricket

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने अपनी बेटी फातिमा के लिए आने वाले कुछ महीने मे एशियाई खेलों मे नही खेलने का फैसला किया है। एशियाई खेल इस साल चीन के होंगझोउ में होने हैं और बच्चों के साथयात्रा नहीं करने की एशियाई खेलों की नीति के कारण मारूफ को इन खेलों से पीछे हटना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई खेलों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। पाकिस्तान के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है जब इन खेलों से उसकी दो important प्लेयर हट गई हैं। इससे पहले 18 साल की आयशा नसीम ने व्यक्तिगत कारणों के चलते संन्यास ले लिया था।

Bismah writes heartfelt note after receiving Tamgha-e-Imtiaz - Cricket - geosuper.tv

प्रशासनो ने प्रतिभागी देशों के player को एशियाई खेलों में अपने बच्चों के साथ आने के लिए अनुमति नही दिया है। जिसके वजह् से पाकिस्तानी बल्लेबाज ने एशियाई खेलों के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल होने मना कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख तानिया मलिक ने कहा, ‘यह बहुत बुरी बात है कि बिस्माह टीम के लिए नहीं खेल पाएंगी। इन नियमों के कारण ही बिस्माह खेल गांव में अपनी बेटी के साथ नहीं जा पाएंगी इसलिए वह टीम में शामिल नहीं हुईं।’ इससे पहले कई क्रिकेट टूर्नामेंटों में बिस्माह अपनी बेटी के साथ खेलने गई थीं।

Pakistani cricketer Bismah Maroof ties the knot with her cousin in Lahore - Pakistan - SAMAA

एशियाई खेलों में स्पर्धा टी-20 format में होगी। एशियाई खेलों से पहले पाकिस्तान की महिला टीम कराची में एक से 14 सितंबर तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 international और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। पाकिस्तान की नजरें एशियाई खेलों में क्रिकेट में स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाने पर है। पाकिस्तान ने 2010 में चीन के ग्वांगझू और 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में पिछले दो एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट में स्वर्ण पदक जीते थे।

Bismah Maroof Age, Height, Husband, Family, Biography & More » StarsUnfolded

पाकिस्तान टीम : निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, अनूशा नासिर, डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी, नाशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और उम्म-ए-हानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top