आईपीएल के 16 वें सीजन का 18 वां मैच आज यानि की 13 अप्रैल दिन गुरुवार को पंजाब के क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहाँ किंग्स पंजाब और गुजरात टाइटन्स की टीमें दोनों आमने सामने हैं। चूंकि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आई हैं। अतः ऐसे में दोनों की कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है | इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
वहीँ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के टीम के 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन ही बन पाए हैं। आठ विकेटों में से पंजाब का पहला विकेट पारी के ओपेनर बल्लेबाज प्रभसिमरण सिंह का गया जो की बिना खाता खोले ही शमी का शिकार पहले ही ओवर में हो गये। दूसरा विकेट जो पंजाब किंग्स के लिए बहुत खास था ,शिखर धवन का गया जो की मात्र 8 गेंद में 8 रन बनाकर ही पारी के 3.1 ओवर में मात्र 28 रन बनने तक में ही जसुआ लिटिल के गेंद का शिकार हो पवेलियन लौट गए।
हालाँकि तीसरे नंबर पे बल्लेबाजी कर रहे मैट शार्ट ने 24 में 36 रन बनाए लेकिन उनकी भी पारी ज्यादा देर तक टिकी नहीं और रशीद खान ने उन्हें अपने फिरकी के जाल में फंसा लिया और पारी के 8 ओवर पूरे होने तक 65 रन ही बन पाए और पारी के तीन विकेट चले गये। पांचवें नंबर के बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने 23 गेंदो में 25 रन बनाए और मोहित शर्मा के ओवर में रिद्धिमान साहा के हांथों कैच आउट हो गए। और पंजाब किंग के पारी के 12वें ओवर तक 4 विकेट खोकर मात्र 90 रन ही बन पाए।
पांचवे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे और सैम करन ने पारी के स्कोर को 17 ओवर तक में 122 रन तक पहुंचाया और भानुका राजपक्षे आउट हो गए 26 गेंद में 20 रन बनाकर अल्ज़ारी जोसेफ के ओवर में। उसके अगले ही ओवर यानि की 18वें ओवर में सैम करन जो की 22 में 22 रन बनाकर खेल रहे थे मोहित शर्मा का दूसरा शिकार हुए। दूसरे तरफ से सबसे तेज रन बनाए शाहरुख़ खान ने मात्र 9 गेंद में 22 रन ठोके और पारी के 20वें ओवर में डेविड मिल्लोर के द्वारा शाहरुख़ खान रन आउट कर दिए गए और लास्ट गेन्द में ऋषि धवन को रिद्धिमान साहा ने रन आउट कर दिया और इस तरह पंजाब किंग्स 20 ओवर 8 विकेट खोकर 153 रन ही बना पाई।