आपको बता दें,कि आई पी एल 2023 का 54 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला गया।यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर आरसीबी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी शानदार पारी के बलबूते आरसीबी ने 20 ओवर में मुंबई के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा।
जवाब में उतरी विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 गेंद शेष रहते ही आरसीबी की टीम को 6 विकेट से हराने में सफल हो गई। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने युवा निहाल वढेरा और अनुभवी सूर्य कुमार यादव की जमकर तारीफ की। सुनील कुमार यादव व नेहाल वढेरा ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया और वही सूर्या ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से 83 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
जीत में दोनों ही खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान था। जिस पर रोहित शर्मा ने कहा कि यह अच्छा है पीछे अगर आप खुद को लगाते हैं,तो आप रन बना सकते हैं। उन 4 लोगों ने अच्छा खेला आकाश पिछले साल भी हमारे साथ था।हमने उन्हें देखा हम उन्हें एक भूमिका देना चाहते थे। वह काफी आत्मविश्वासी हैं। वह अपनी उत्तराखंड टीम का नेतृत्व करते हैं। वह जानता है,कि उसे किस क्षेत्र की जरूरत हैं। हमने उन्हें 200 से कम पर रोक दिया। यह एक अच्छा प्रयास हैं।
सूर्या की शानदार पारी
View this post on Instagram
सूर्या अपने शानदार परफॉर्मेंस से इस मैच में छा गए। उन्होंने अब तक आई पी एल 2023 में कुल 4 अर्धशतक बनाया है और वही सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में आठवें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। सूर्या ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और छह छक्के भी शामिल थे। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 237 के रहा।