आरसीबी के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते, होम टाउन में 24 रनो से :-

RCB VS PBKS

आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन का 27 वां मुकाबला आज यानि की 20 अप्रैल दिन गुरुवार को शाम 3:30 बजे पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने पहले विराट कोहली और फॉक डुप्लेसिस की बल्लेबाजी और फिर मोहम्मद सिराज की घातक गेंद बाजी के दम परपंजाब किंग्स को 24 रनों से हराया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।

वहीँ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी पारी के 4 विकेट खोकर पंजाब किंग्स की टीम के सामने 20 ओवर में 174 रनो का टारगेट रखा । जवाब में पंजाब की टीम 10 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही 150 रन बनाकर आल आउट हो गई । इस जीत के साथ आरसीबी के 6 अंक हो गये हैं और और ये टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पे आ गयी है और वहीँ पजाब किंग्स के भी 6 अंक हैं और इस हार के बाद वह 6 अंक के साथ सातवें नंबर पे पहुँच गयी है।

174 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के पारी की शुरुआत बेहद खराब गयी टीम ने मात्र 4 रनो में ही अपना पहला विकेट अथर्व तायड़े का खो दिया | दूसरी पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हसरंगा ने बैंगलोर को दूसरी सफलता दिलाई | उन्होंने शार्ट को मात्र 8 रनो में ही बोल्ड कर दिया ।चौथे ओवर में पंजाब का तीसरा विकेट गिरा लिविंगस्टोन के रूप में और पंजाब 4 ओवर में 3 विकेट खोकर 32 रन बना पाए इसी तरह 13वें ओवर पूरा होने तक पंजाब की पारी के 7 विकेट गिर गए । और पंजाब ने 13 ओवर पूरा होने तक में 7 विकेट पर 110 रन बना पायी ।

लास्ट के 30 गेंदों में पंजाब को 50 रन चाहिए थे और क्रीज पर थे हरप्रीत बरार और जीतेश शर्मा जिसमे से जीतेश शर्मा 40 रन बनाकर नाबाद थे और हरप्रीत ने एंट्री ली थी दोनों ने मिलकर 17 ओवर होने तक पारी के स्कोर को 145 रन तक पहुंचाया जिसमे से हरप्रीत 13 रन बनाकर आउट हो गए । और दूसरी ही गेंद में नाथन एलिस 1 रन बनाकर आउट हो गए इन दोनों का विकेट लिया मोहम्मद सिराज ने । बता दें कि इस मैच में सिराज ने अपनी पारी के चार विकेट झटके | अब पंजाब को 9 विकेट खोकर जीत के लिए 12 गेंदों पर 26 रन चाहिए थे लेकिन 18.2 ओवर में ही रॉयल्स के गेंदबाजों ने पंजाब की पारी को आल आउट कर पवेलियन भेज दिया और पंजाब 24 रनो से ये मैच हार गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top