भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अगले महीने इंग्लैंड में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अभी तैयारियां शुरू कर दी है. वो इस समय ससेक्स की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. जहां उन्होंने शानदार फिल्डिंग नमूना पेश करते हुए लाजवाब कैच पकड़ा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Steve Smith बने स्पाइडर मैन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ शानदार बैट्समैन के साथ एक बेहतरीन फिल्डर भी है. इसका अंदाजा काउंटी चैंपियनशिप में उनके द्वारा पकड़े गए कैच से लगाया जा सकता है. स्मिथ इस लीग में ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं. जिसके कप्तान चेतेश्वर पुजारा है
दरअसल लेस्टरशर के खिलाफ मैच मे उन्होंने चौथे दिन उन्होंने कमाल की फील्डिंग की. इस दौरान उन्होंने दूसरी स्लिप में बल्लेबाज रेहान अहमद का अविश्वसनीय कैच पकड़ा.
थर्ड मैन की दिशा में जा रही गेंद को उन्होंने डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया. उनके कैच पर किसी को भी यकीन नहीं हुआ. लेकिन उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया. जिसका वीडियो खुद ससेक्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ।
STEVE SMITH WHAT A CATCH! 🤯 pic.twitter.com/6ulRJAakzt
— Sussex Cricket (@SussexCCC) May 14, 2023
ड्रॉ पर ख़त्म हुआ यह मैच
चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी में खेले गए इस मुकाबला कोई नतीजा नहीं निकल पाया और जिसकी वजह से यह मैच ड्रॉ पर ही ख़त्म हो गया. उनकी टीम ससेक्स ने पहले बॉटिंग करते हुए 430 रन बनाए जिसके जवाब में लेस्टरशर की पहली पारी 270 पर सिमट गई. फॉलोऑन खेलते हुए आखिरी दिन का खेल होने तक लेस्टरशर ने 6 विकेट पर 295 रन बनाकर पारी घोषित. इसी के साथ match ड्रॉ हो गया.