आपको बता दें,कि 4 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक खतरनाक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें केकेआर की टीम ने एक शानदार जीत अपने नाम की। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 172 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आखिरी ओवर तक खेलती रही लेकिन उन्हें 5 रनों से हार का सामना करना पड़ गया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाड़ी जैसन राय और रहमानुउल्लाह गुरबाज ने अपनी पारी की शुरुआत की।
राणा-रिंकू की जोड़ी ने जमाया रंग
हालांकि इनकी पारी कुछ खास नहीं थी और दूसरे ओवर की पहली गेंद पर गुरबाज बड़ा शॉट लगाने की वजह से बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और वहीं इसी ओवर की आखिरी गेंद पर नंबर 3 पर आये बल्लेबाज भी आउट हो गए। इसके बाद जेसन रॉय भी आउट होकर पवेलियन की ओर लौट गए। जिसके बाद कप्तान नीतीश राणा और आंद्रे रसेल ने अपनी शानदार साझेदारी पारी से 61 रन बनाया। जिसने कोलकाता की टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया। राणा ने 31 गेंद पर 42 रन बनाकर 96 के स्कोर पर उनका विकेट गिरा। रसेल ने 15 गेंदों में 24 रन बनाया, सुनील नरेंद्र शार्दुल ठाकुर भी 8 रन बनाकर ही आउट हो गए।
SRH के टॉप-ऑर्डर ने किया निराश
हालांकि रिंकू सिंह ने 35 गेंदों में 46 रन का शानदार पारी खेलते हुए केकेआर को 171 रन की स्कोर पर पहुंचाया और इस स्कोर का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद से ही बड़े शॉट लगाने की फिराक में नजर आ रहे थे। लेकिन उनकी साझेदारी लंबी नहीं चली और 29 रन के स्कोर पर ही मयंक को आउट होना पड़ा और नंबर 3 पर आए राहुल त्रिपाठी ने 9 गेंदों पर 20 रन बनाया। लेकिन हैरी ब्रुक एक भी रन नहीं बना पाए और आउट हो गए।अंत में हैदराबाद की टीम सिर्फ 166 रन ही बना पाई।