SRH vs RR TATA IPL, 2023 मैच डिटेल्स:
TATA IPL 2023 टूर्नामेंट का चौथा मैच आज यानि की 2 अप्रैल को Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad में खेला जाएगा। और यहाँ SRH vs RR की टीमें आमने सामने होंगी | 03:30 PM(IST) बजे से शुरू होने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट आप cricIND.in पर देख पाएंगे :
SRH vs RR TATA IPL, 2023 मैच प्रीव्यू:-
TATA IPL, 2023 का चौथा मुकाबला आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद पर खेला जाने वाला है जिसमे दो धाकड़ टीमें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होंगी जिनका मुकाबला बड़ा दिल चस्प होने वाला है | बात करें पिछले आईपीएल मैच की तो RR की टीम का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था और इसी प्रदर्शन के चलते वह फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी | दूसरी ओर SRH टीम का प्रदर्शन पिछले आईपीएल में काफी बेकार था और वह मात्र अंकतालिका में आठवें पायदान पर सिमट कर रह गयी थी ।
लेकिन इस आईपीएल सीजन में टीम ने बड़े बदलाव किये हैं ऐडन मार्करम को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है हालांकि इस मैच में ऐडन मार्करम की अनुपस्थिति में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार SRH टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे | बात करे राजस्थान रॉयल्स तो इस बार उनकी भी टीम में बदलाव देखने को मिला है , जेसन होल्डर को अपनी टीम में शामिल किया है | पहले 16 मुकाबले दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके हैं पिछले मैचों में जिसमें दोनों टीमें 8-8 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है। अब देखना ये है कि इस बार क्या इन दोनों में कोई एक अपनी टीम को जीत के द्वार दिखा पाता है या नहीं |
SRH vs RR TATA IPL, 2023 मौसम रिपोर्ट:
हाल ही के कुछ मैचों को देखते हुए बारिश की आशंका तो है ही लेकिन आज का तापमान 19.69 डिग्री सेल्सियस बने रहने की उम्मीद है।
SRH vs RR TATA IPL, 2023 पिच रिपोर्ट: –
वैसे तो Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आई है लेकिन इस पर बल्लेबाजी करना काफी आसान रहेगा पहली पारी के अपेक्षा , अगर पिछले कुछ मुकाबले देखे जाएँ तो :-
उछाल भरी पिच होने के कारण तेज गेंदबाजों को 60 % , और स्पिनर्स को 40 % मदत मिलने की सम्भावना है :-
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार होंगी :-
एकादश RR:-
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c & wk), शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, आर अश्विन, ओबेड मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन |
एकादश SRH:-
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स (wk), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार ©, आदिल रशीद, उमरान मलिक, टी नटराजन |
आइये जाने ड्रीम 11 टीम के प्लेयरों के बारे में कौन 2 खिलाडी बदल सकते हैं आप का भाग्य :-
कप्तान:- जोस बटलर, संजू सैमसन,
उपकप्तान: राहुल त्रिपाठी, ट्रेंट बोल्ट और मयंक अग्रवाल में से कोई एक
ड्रीम 11 टीम 1:-
विकेटकीपर;- जोस बटलर, संजू सैमसन,
बल्लेबाज;- अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक , मयंक अग्रवाल या फिर देवदत्त पडिक्कल
आल राउंडर;- आर अश्विन, जेसन होल्डर
गेंदबाज;- उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार या फिर आदिल रशीद में से कोई एक
SRH vs RR TATA IPL, 2023 संभावित विजेता:
SRH टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।