विजय वैशाख की रफ़्तार भरी यॉर्कर ने उड़ाया जैसन रॉय का लेग स्टंप , जिस देख झूम उठे फैंस हुआ ये वीडिओ वायरल :-

jason roy leg stump bold by vijay vaisakh

आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन का 36 वां मुकाबला आज यानि की 26 अप्रैल दिन बुधवार को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में में खेला गया । जिसमे बैंगलोर की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । तो वही पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन का स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के सामने खड़ा किया । जिसमे एक तरफ हमें केकेआर की टीम के धाकड़ बल्लेबाजजेसन रॉय की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। तो वहीँ दूसरी तरफ आरसीबी के युवा गेंदबाज विजय कुमार वैशाख की दमदार गेंदबाजी देखने को मिली जिसने चिन्नास्वामी के मैदान पर आए जेसन रॉय के तूफानी पारी पर अपनी बेहतरीन यॉर्कर गेंद डालकर ब्रेक लगाया और रॉय के मिडिल स्टंप उखड चारो खाने चित कर दिए और रॉय 29 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए ।

रॉय की तूफानी पारी :-

IPL 2023 – RCB vs KKR : Jason Roy Danchen.. Nitish Rana Adaragotten.. Huge  target for RCB..

आज के तूफानी अर्धशतक में जेसन रॉय ने 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए आरसीबी के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए उन्होंने मात्र 22 गेंदों में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसके चलते केके आर पहली बार बिना कोई विकेट गंवाए 50 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। आज के मैच में रॉय जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था की केकेआर आज 250 का आंकड़ा रखेगी आरसीबी के सामने क्यूंकि जैसन रॉय मात्र 22 गेंदों में ही अपना पचासा पूर कर चुके थे और बेहतरीन लय में दिख रहे थे।

रॉय की पारी का हुआ समापन विजय वैशाख कहर बनकर टूटे:-

बता दें की जेसन रॉय और एन जगदीशन की सलामी जोड़ी मैदान में अपने पैर जमा चुकी थी रॉय की रफ्तार को रोकने में आरसीबी का कोई भी गेंदबाज सफल नहीं हो रहा था। ऐसे में कप्तान विराट कोहली ने विजय कुमार वैशाख के हाथों में गेंद सौंपी। और विजय भी कप्तान के भरोसे पर एकदम खरे उतरे और उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर पहले एन जगदीशन और फिर आखिरी बॉल पर बेहतरीन यॉर्कर फेंकते हुए जेसन रॉय का लेग स्टंप उड़ाया । रॉय ऑफ साइड में जाकर रूम बनाने की कोशिश करके शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि रॉय का बल्ला नीचे आने से पहले ही बॉल उनका लेग स्टंप ले उड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top