शुभमन गिल और शमी ने बारिश में ओले, बर्फ के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए, वीडियो वायरल-

Shubman Gill and Shami were seen having fun with hail and snow in the rain.

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में बारिश ने अड़ंगा लगा बारिश का आना उन करोड़ों फैंस के लिए झटका रहा जो फाइनल में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद लगाकर आए थे चेन्नई और गुजरात दोनों ही टीमों के फैंस बारिश के खत्म होने के इंतजार करते रहे हालांकि गुजरात इस सीजन के औरेंज कैप शुभमन गिल और पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी बारिश के दौरान हुई बर्फबारी का आनंद लेते नजर आए

शमी-गिल का वीडियो वायरल , बर्फ से खेलते हुए दिखे

Shubman Gill and Mohammed Shami

गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश की वजह से खेल में देरी हुई जो दर्शकों के लिए निराशाजनक रहा लेकिन गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बारिश का आनंद लेते आए एक वायरल वीडियो में शमी और गिल आसमान से गिरती बर्फ पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं

सीएसके और गुजरात का आईपीएल प्रदर्शन

GT vs CSK

चेन्नई और गुजरात इस सीजन की दो टॉप टीमें हैं इन्हीं दोनों के बीच सीजन का पहला मैच खेला गया था जिसे गुजरात ने जीता था लेकिन जब ये टीमें क्वालिफायर में भिड़ी तो नजारा बिल्कुल अलग था चेन्नेई ने अपने होम ग्राउंड में गुजरात को 173 रन नहीं बनाने दिया और 15 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई दूसरे क्वालिफायर में गुजरात मुंबई को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था फैंसो को इन दोनों बड़ी और तगड़ी टीमों के बीच एक यादगार फाइनल मुकाबले का इंतजार है जो लंबे समय तक याद रह सके

कौन बनेगा आईपीएल 2023 का चैंपियन

GT vs CSK

चेन्नई सुपरकिंग्स अगर गुजरात को हराकर फाइनल जीतती है तो ये पांचवां मौका होगा जब चेन्नई ये लीग जीतेगी वहीं गुजरात अगर ये खिताब जीतती है तो ये उसका दूसरा खिताब होगा अगर गुजरात जीतती है तो चेन्नई और मुंबई के बाद वो लगातार दो बार खिताब जीतने वाली लीग की तीसरी टीम बन जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top