आपको बता दें, कि आई पी एल 2023 का 56 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच देखने को मिला। जो कि काफी रोमांचक था। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया। इस मैच में कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले केकेआर की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और वही केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 150 रन का स्कोर बनाया। जिसके बाद जवाब में उतरी विपक्षी टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस लक्ष्य को 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और इस मैच को अपने नाम कर लिया। कप्तान नीतीश राणा ने विपक्षी टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर आग बबूला होते हुए भी नजर आए और यशस्वी को लेकर अजीबोगरीब बयान देते हुए भी दिखाई दिए।
नितीश राणा ने यशस्वी जायसवाल को लेकर दी एक बड़ी प्रतिक्रिया
यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से राजस्थान के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए और उन्होंने मैदान का एक भी कोना ऐसा नहीं छोड़ा जहां उन्होंने अपने छक्के-चौकों की बरसात ना की हो। जिसके वजह से नितीश राणा की टीम को हरा पाने में कामयाब हो गए और वही यशस्वी को लेकर नीतीश अपने अजीबोगरीब बयान देते हुए नजर आए। उन्होंने कहा,कि ‘आपको उनकी पारी की तारीफ करनी होगी बस आज उनका दिन था। यह एक ऐसा दिन था।
जब वह कुछ भी कर सकते थे। जो वह चाहते थे। यह 180 का विकेट था जैसे कि मैंने टॉस में कहा था। हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी और यह हमारे 2 अंक गिरने का परिणाम हैं। इसलिए मैंने सोचा कि एक अंशकालिक स्पिनर शायद उसे आत्मा संतुष्ट कर सकता। यही योजना थी लेकिन उसने शानदार खेला और ऐसी चीजें होती हैं।
यशस्वी जायसवाल अपने आक्रामक बल्लेबाजी में नजर आए
_
इस मैच में यशस्वी जायसवाल अपने एक अलग अंदाज में नजर आए। नीतीश राणा के पारी के पहले ही ओवर में अपनी शानदार पारी की शुरुआत की और अर्धशतक बनाया। जायसवाल ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से 98 रनों की शानदार पारी खेली।