आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 16वें मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से हराकर सुपर-6 में जगह बनाई। यह स्कॉटलैंड की लगातार तीसरी जीत है। वहीं, चार मैच में यह ओमान की पहली दूसरी हार। इस मैच में दो गेंदबाजों ने पांच-पांच विकेट हासिल किए। इस हार के बावजूद ओमान का भी सुपर-6 में पहुंचना लगभग तय है।
ओमान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिरा। क्रिस्टोफर मैकब्राइड बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। मैथ्यू क्रॉस ने 27 रन का योगदान दिया। इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन और कप्तान बेरिंगटन के बीच शतकीय साझेदारी हुई। ब्रैंडन मैकमुलेन ने 136 तो कप्तान बेरिंगटन ने 60 रन की पारी खेली।
बिलाल खान ने खोला पंजा
इन दोनों के आउट होने के बाद स्कॉटलैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टॉमस मैकिंतोश ने 32 रन और मार्क वॉट ने 25 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 320 का स्कोर बनाया। ओमान के बिलाल खान ने 10 ओवर में 55 रन देकर पांच विकेट चटकाए। फैयाज बट को दो विकेट मिले।
नसीम खुशी ने मारे अहम रनों की पारी
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान संघर्ष किया। हालांकि, शुरुआत खराब रही और स्कॉटलैंड ने अपने पांच विकेट मात्र 100 के स्कोर पर गंवा दिए थे। नसीम खुशी (69) और शोएब खान (36) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। क्रिस ग्रीव्स ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए। ओमान ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 244 रन बनाए। वह 76 रन से पीछे रह गया।