बीसीसीआई को हर हाल में ऋषभ पंत फिट चाहिए वर्ड कप से पहले
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जब से गंभीर दुर्घटना का शिकार होकर भारतीय टीम से बाहर हुए हैं टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मेट में एक नियमित और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज की कमी महसूस कर रही है वनडे विश्व कप 2023 जैसे बड़े इवेंट में बीसीसीआई कोई चूक नहीं करना चाहती है और इसलिए उसकी पूरी कोशिश है कि विश्व कप से पहले ऋषभ पंत फिट हो जाएं ताकि उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में टीम में शामिल किया जा सके।
डॉक्टरों का ऋषभ पंत की चोट पर क्या है कहना
ऋषभ पंत के हेल्थ पर डॉक्टरों द्वारा दी जा रही रिपोर्ट पर गौर करें तो ये विकेटकीपर बल्लेबाज रिकवरी तो काफी तेजी से कर रहा है लेकिन पूरी तरह फिट होकर भारतीय टीम में वापसी करने में उन्हें अभी लगभग 6 महीने का समय लग सकता है इसका मतलब ये हुआ कि ऋषभ पंत इस विश्व कप 2023 में नहीं खेल पाएंगे।
ऋषभ की किस्मत थी अच्छी
ऋषभ पंत 30 जनवरी 2022 की सुबह रुड़की में एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हुए थे वे अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने होम टाउन जा रहे थे तभी ये घटना हुई बुरी तरह इंजर्ड इस विकेटकीपर बल्लेबाज का पहले देहरादून और फिर मुंबई में इलाज हुआ फिलहाल वे तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें वे बिना किसी सहारे के चलते दिख रहे हैं ये सुखद है लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए जिस तरह की फिटनेस चाहिए वो पंत को भी मालूम है और ये भी उन्हें पता है कि शायद ही वे अगला वनडे विश्व कप 2023 खेल पाएं।
ऐसी हो सकती है वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज