आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, कि भारत के महान विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों क्रिकेट से दूरी बनाए हुए रखे हैं। साल 2022 के दिसंबर माह से पंत एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जिसकी वजह से पंत को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। और इस हादसे के बाद पंत मैदान पर वापस ही नहीं कर पा रहे हैं।जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनके वापसी की बहुत लोग कामना कर रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें ऋषभ पंत खुद अपने क्रिकेट के खेल में वापसी का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं। वह इस वीडियो में वो बोल रहे हैं,कि
मैं दो चीजों के बिना नहीं रह सकता। एक खाना और दूसरा क्रिकेट 2 महीनों में “मैं क्रिकेट नहीं खेल पाया” जिसकी वजह से मैं काफी परेशान हूं। डॉक्टर ने कहा है, कि रिकवरी के लिए अच्छे से खाना खाइए।
धीरे-धीरे क्रिकेट का सीजन स्टार्ट हो गया है।और अब सब अपने-अपने क्रिकेट में व्यस्त हो गए हैं। ऐसे में जब हम मुझे सारे खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो मैं क्यों ना खेलू मैं खेलने के लिए आ रहा हूं।
It’s time for a comeback 💪 #RishabhIsBack @zomato
…#Ad #PaidPartnership pic.twitter.com/N2whFvsNdw
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) March 29, 2023
हालांकि कुछ सूत्रों से पता चला है। कि यह वीडियो किसी ब्रांड के प्रमोशन के लिए बनाया गया है। दरअसल आपको बता दें, जब से पंत का एक्सीडेंट हुआ है। तब से उनके फैंस उनके एक झलक के लिए काफी बेताब दिखाई दे रहे हैं।