ऑरेंज कैप की रेस में रिंकू सिंह ने की एंट्री तो इन 2 गेंदबाजों के बीच में भी पर्पल कैप के लिए शुरू हो गई लड़ाई‌-

Rinku Singh entered the Orange Cap race

आईपीएल का 61 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स एंड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के बीच खेला गया और टाॅस जीतकर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (महेंद्र सिंह धोनी )ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाएं। वहीं विपक्षी टीम KKR इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया।

तो आइए जानते हैं,कि ऐसे में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में क्या बदलाव हैं-

आपको बता दें,कि रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले गए और पहला मैच राजस्थान और RCB के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे फाफ डू प्लेसिस ने 55 रनों की पारी खेली और इस पारी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष ऊपर स्थान पर बने रहे और फाफ 11 मैच खेलते हुए 576 रन के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फाफ से केवल 1 रन ही पीछे हैं। यशस्वी ने 575 रन 12 मैच में बनाए और इसी वजह से यशस्वी जयसवाल दूसरे स्थान पर हैं।

ऑरेंज कैप के लिए इन खिलाड़ियों में हैं कांटे की टक्कर

8 4

और वही चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कान्वे ने केकेआर के खिलाफ 30 रन बना कर सूर्यकुमार यादव के स्थान पर कब्जा किया और 490 रन 13 मैच में इसी की वजह से तीसरे स्थान पर पहुंचे और जबकि सूर्या को एक पायदान का नुकसान हुआ वह चौथे स्थान पर चले गए। हालांकि राजस्थान के स्पिनर गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल से उन्हें टक्कर मिल रही और वह भारत मैच में 12 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है।

इस अफगान प्लेयर के सर सजी पर्पल कैप

unnamed file

इसके अलावा तीसरे स्थान पर मुंबई के पियूष चावला हैं। उन्होंने भी 12 मैच में 7. 59 की एक इकोनामी रेट के साथ 19 विकेट अपने नाम किए एंड चौथे नंबर पर गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। आप को बता दें,कि ऑरेंज कैप की दौड़ में गौर करने वाली बात यह है,कि टॉप-10में 8 इंडियन खिलाड़ी गेंदबाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top