आपको बता दें,कि कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग के बीच 8 मई को ईडन गार्डन में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें टॉस जीतकर शिखर धवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और शतक की मदद से अपनी टीम को 179 रन पर पहुंचाया। जिसके बाद जवाब में उतरी विपक्षी टीम केकेआर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के साथ लक्ष्य को हासिल कर लिया और वही मुकाबला हार जाने पर पंजाब किंग्स को लोग बहुत ही तेजी से ट्रोलिंग कर रहे हैं।
रिंकू सिंह की शानदार पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज अपने शानदार परफॉर्मेंस में नजर आए और इस दौरान नीतीश राणा,आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली और वही रिंकू अपने बेहद ही शानदार परफॉर्मेंस में नजर आए। जिसमें उनके बल्ले से शानदार शॉर्ट्स देखने को मिले।अंतिम ओवर में 210 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके उन्होंने टीम को जीत हासिल कराई। जिसकी वजह से केकेआर ने 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया और वहीं दूसरी और पंजाब के खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही फ्लॉप होते हुए नजर आए।
Preity Zinta to Sam Curran (18.5 crores) after the match. pic.twitter.com/9hrNLAlU9o
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) May 8, 2023
Punjab supports on #samcurran #preityzinta #IPL2023#KKRvsPBKS pic.twitter.com/Ine9T02PwB
— RCB pa dosth (@vishnuhathikal) May 8, 2023
ऐसे में फैंस रिंकू सिंह को काफी पसंद कर रहे हैं और वही पंजाब किंग्स को काफी ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। रिंकू सिंह का यह शानदार परफॉर्मेंस का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं और लोग जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको तो पता ही होगा कि रिंकू सिंह अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मैच में मैदान पर उतरते ही अपने बड़े बड़े शॉट से लोगों का दिल जीत लेते हैं। उन्होंने अपने बेमिसाल छक्के और चौकों से दुनिया भर के लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं।