गुरुवार को खेले गए IPL मैच में आरसीबी स्कोर केकेआर ने 81 रनों से हरा दिया।केकेआर के खिलाफ आरसीबी की टीम हार गई।आरसीबी की हार के बाद आरसीबी के फैन सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरह भड़क गए हैं। और आरसीबी के फैंस ने यहां तक कि खिलाड़ी को तुरंत संयास लेने के लिए भी बोल दिया।
आपको बता दें,कि दिनेश कार्तिक अब आईपीएल से बाहर रहना चाहते हैं। केकेआर के खिलाफ बुधवार को खेले गए आईपीएल मैच में दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी और विकेटकीपर बहुत ही धीमी देखने को मिली। केकेआर के खिलाफ आईपीएल मैच में दिनेश कार्तिक 8 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए।
I think it’s time for Dinesh Karthik to retire .
What are your thoughts on this @DineshKarthik @RCBTweets #IPL2023— Sayyam Rathi (@rathi_sayyam) April 6, 2023
चक्रवर्ती 15 रन देकर चार विकेट सुनील नरेन 16 रन देकर दो विकेट और सुरेश शर्मा 30 रन देकर तीन विकेट की जाल में फंसा कर आरसीबी को कोई साझेदारी नहीं बनाने दी।जिससे टीम 17.4 ओवर में 123 रनों पर ही आउट हो गई। दिल्ली के सूरज शर्मा ने अपने दूसरे ओवर में दो विकेट लिए।जिससे 13 ओवर में आरसीबी का स्कोर 6 विकेट पर 86 रन था।और वह बड़ी हार की बॉर्डर पर खड़ी थी।