गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 13 वां मुकाबला हुआ, जहां पर यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया और इस मुकाबले के बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, और इस टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 4 का नुकसान कर 20 ओवर में 204 रनों की पारी खेल और का चुनौती अपने विरोधी टीम को दिया, वही इस टीम के विजय शंकर ने इस मैच के दौरान सबसे अधिक 63 रनों की पारी को खेला इस मैच के दौरान विजय शंकर ने 24 गेंदों को खेलते हुए 262 स्ट्राइक रेट के दौरान छक्के चार चौके एटा से 63 रनों की पारी को बनाया, वही इस खिलाड़ी के अलावा इस मैच में साईं सुदर्शन ने 2 छक्के तीन चौके की मदद से 38 गेंदों में 53 रनों को बनाया, और वही इस गुजरात टीम ने 200 रनों के पारी को खेला है।
केकेआर के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने मैच में शानदार बल्लेबाजी कर दी जबरदस्त टक्कर,
इस मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के 205 रनों के बड़े लक्ष्य को ले फील्ड में उतरी केकेआर नाइट राइडर्स ने शुरुआत में ही अपने खराब परफॉर्मेंस से 2 विकेट को खोकर 28 रनों के पारी को खेला, इसके बाद इस टीम के कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश आर्यन ने मिलकर बल्लेबाजी कर कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी को संभालते हुए मैच के 13 ओवर दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी द्वारा पारी 125 रनों के पार पहुंचा, वहीं नीतीश राणा ने 29 गेंदों को खेलते हुए 3 छक्के चार चौके की सहायता से 45 रन के पारी को खेल 128 के स्कोर तक पहुंचाया और फिर अल्जारी जोजेफ के गेंदबाजी का शिकार हो आउट हो गए, इस खिलाड़ी के साथ खेल रहे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों में 5 छक्के और 8 चौके के साथ 85 रन की पारी को खेल 154 के रनों को बना आउट हो गए।
राशिद खान से कुछ इस तरह पूरा किया अपना हैट्रिक,
इस मैच में वेंकटेश्वर अय्यर और नीतीश राणा के आउट होते हैं गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम पर मानो जैसे धावा ही बोल दिया हो, इस मैच के 17 ओवर में राशिद खान ने लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट ले अपना हैट्रिक ले पूरे मैच का पासा ही पलट दिया।
वही इस मैच में हारी हुई बाजी को स्पिनर राशिद खान ने एक अलग ही मोड़ दे दिया, वहीं गुजरात टाइटंस के स्पिनर गेंदबाज करामाती खान यानी कि राशिद खान ने पहले ओवर में ही पहले गेंदबाजी पर हरमन मौला बल्लेबाज को आंद्रे रसैल के द्वारा कैच करवाकर आउट करा दिया।
View this post on Instagram
वही इसके बाद के अगली ही गेंद पर बल्लेबाज सुनील नारायण को भी आउट कर दिया आज के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को अपने इस ओवर के तीसरी गेंद पर पर आउट कर अपना हैट्रिक पूरा कर मैच को एक अलग ही मोड़ दे दिया।