राजस्थान की टीम ने चेन्नई सुपर किंग को हराकर नंबर 1 पर अपना स्थान कायम किया, और 3 टीमें प्ले आफ की रेस से बाहर हो गई-

CSK vs RR, IPL 2023 points table

आपको बता दें,कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान राॅयल के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।यह मुकाबला पॉइंट टेबल में पहले स्थान को हासिल करने के लिए दो टीमों के बीच में खेला गया। यह मुकाबला मानसिंह स्टेडियम में खेला गया।जिसमें राजस्थान राॅयल्स के कप्तान “संजू सैमसन”ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जो कि बाद में चलकर सही साबित हुआ। राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग को 32 रनों से हराकर इस जीत के साथ हुई आई पी एल 2023 पॉइंट्स टेबल में नंबर वन को हासिल कर लिया हैं।

चेन्नई को मिली सीजन 16 में राजस्थान से दूसरी हार

a5b9084c b3fa 4ddf 8b34 242985442ccc

और वही राजस्थान रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाजी का परफॉर्मेंस करते हुए 203 रनों का स्कोर बनाया।जिसके बाद विपक्षी टीम ने 203 रन का पीछा करते हुए सिर्फ 170 रन ही बना पाई। जिसके बाद वह 32 रनों से यह मुकाबला हार गई।और सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान से आकर दूसरे पायदान पर रुक गई। सीएसके की टीम ने 8 मुकाबलों में 5 जीत और 3 हार के साथ 10 अंक हैं।और वह तीसरे स्थान पर आ चुकी हैं।

IPL 2023 Points Table : राजस्थान की जीत से हुआ उलटफेर

0681438c 0ed0 4030 9a6b c119c21fe2c8

POS

TEAM

MATCHES

WIN

LOSS

NRR

POINTS

1

RR

8

5

3

+0.939

10

2

GT

7

5

2

+0.58

10

3

CSK

8

5

3

+0.776

10

4

LSG

7

4

3

0.547

8

5

RCB

8

4

4

-0.139

8

6

PBKS

7

4

3

-0.162

8

7

KKR

8

3

5

-0.027

6

8

MI

7

3

4

-0.62

6

9

SRH

7

2

5

-0.725

4

10

DC

7

2

5

-0.961

4

इसके बाद राजस्थान की टीम IPL के मैच में 5 जीत के साथ पहले स्थान पर आ गई हैं।राजस्थानी ने इस जीत से पॉइंट्स टेबल का समीकरण ही बदल दिया हैं। जहां पर चेन्नई को दूसरे स्थान पर आना पड़ा।और वही गुजरात को एक स्थान का फायदा हुआ। इसके अलावा आई पी एल 2023 पॉइंट्स टेबल की बात करे तो,इसमें कुछ खास बदलाव नहीं हुआ हैं।लेकिन चार मुकाबलों के बाद हार का मुंह देखने के बाद आज भी खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top