आप तो जानते ही हैं, कि आई पी एल 2023 का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होता जा रहा है।राजस्थान और पंजाब किंग्स के बीच पुणे में सीजन का आठवां मैच खेला गया। और इस मैच में आईपीएल लीग में पहली बार गुवाहाटी बरसपारा स्टेडियम में खेला गया। जिसे जीतने के लिए दोनों ही टीमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।हालांकि इस मैच में आपको बता दें,कि प्रभिसमरन सिंह और शिखर धवन की शानदार पारी ने सामने वाली टीम के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए।
और इसी बीच एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें अश्विन अपनी हरकतों से आलोचनाओं के शिकार हो गए हैं।आर अश्विन के इस शर्मनाक हरकत को देखकर बटलर भी गुस्से में आग बबूला हो गए हैं।जिसका अंदाजा आप यह वीडियो देख कर लगा सकते हैं।दरअसल पारी के 7 ओवर में अश्विन चौथी गेंद फेंकने जा रहे थे तभी वाह वहां से निकल गए। उनको निकलते देखकर शिखर वापस आए और उनकी तरफ देखने लगे।
Ashwin warns Dhawan for backing & then camera shows Buttler.pic.twitter.com/LCoS1WnCOQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2023
लेकिन फिर भी वह आउट हो गए और पवेलियन पर वापस लौट गए थे। इसी बीच कैमरामैन ने कैमरा सीधे जोश की तरफ घुमा दिया। जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।और लोगों के बीच में चर्चा के विषय का कारण बना हुआ है। आप तो जानते ही हैं, कि इस समय आईपीएल को लोग बहुत ही खुशी से देख रहे हैं। और आईपीएल में होने वाली सारी घटनाओं पर भी फेंस बहुत नजर रख रहे हैं।