आपको बता दें,कि इस समय आईपीएल का 34 वां मुकाबला खेला जा रहा हैं।और यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहा हैं। जो कि काफी रोमांचक हैं।यह मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम से लाइव हैं।इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
जिसके बाद डेविड वॉर्नर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 144 रनों का स्कोर बनाया।और इसी के बाद दिल्ली कैपिटल्स के शानदार बल्लेबाज पृथ्वी शा का बार-बार मैदान पर फ्लॉप नजर आने के कारण,इन्हें इस मैच में मौका नहीं दिया गया।क्योंकि इस साल यह पूरी तरह से मैदान पर फ्लॉप नजर आए। यह आईपीएल के 6 मुकाबलों में 50 रन भी नहीं बना सके।
Prithivi Shaw’s Instagram story after getting dropped from the @DelhiCapitals team.#DCvsSRH #PrithviShaw #Sachin pic.twitter.com/5Qz3wSgn57
— SHUBHAM SINGH (@Singhh_ji) April 24, 2023
Prithivi Shaw’s Instagram story after getting dropped from the @DelhiCapitals team.#DCvsSRH #PrithviShaw #Sachin pic.twitter.com/5Qz3wSgn57
— SHUBHAM SINGH (@Singhh_ji) April 24, 2023
Right call to drop Prithvi Shaw. Marsh has been given an extension because of his bowling. If he doesn’t score today, he should be replaced by Powell/Rossouw
— Gurkirat Singh Gill (@gurkiratsgill) April 24, 2023
जिसके बाद टीम से बाहर निकलने के बाद इन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं।और वही इनका जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा हैं।जिसके कारण यह सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से चर्चा के विषय का कारण बने हुए हैं।और इस विषय पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी देते हुए नजर आ रहे हैं। जिस कारण यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।