IPL 2023 से पहले इस धाकड़ गेंदबाज के बदले तेवर, विश्व कप 2023 में खेलने की बात पर दिया ये बयान, घबराई टीमें

उमेश यादव

दरअसल आपको बता दें, कि अक्टूबर और नवंबर में भारत में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होगा।इसके लिए भारतीय टीम और खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। यह वर्ल्ड कप कई खिलाड़ियों के लिए अंतिम विश्वकप भी साबित होने वाला है। इसलिए यह आईपीएल भी कई खिलाड़ियों के लिए विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

Cricketer Umesh Yadav duped of Rs 44 lakh by ex-manager under pretext of buying land; cops launch probe | Sports News,The Indian Express

इसी को लेकर हाल ही में भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी तैयारियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जो सभी के सामने आया है।वह कहते हैं,कि एकदिवसीय विश्वकप हर साल 4 साल बाद खेला जाता है।और यह इसका हिस्सा बनने का मेरा आखिरी मौका हो सकता है।इसलिए मुझे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने और वापसी करने की बहुत ही जरूरत है।

Umesh Yadav Net Worth - Salary, Career, Age, Stats, Bio & ICC Rankings.

हालांकि उमेश यादव इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।उनके बारे में अगर हम आपको बताएं।तो उन्होंने साल 2022 में केकेआर का प्रतिनिधित्व किया था।12 मुकाबलों में 7 की अच्छी इकोनामी से 16 विकेट झटके थे।इसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी भी हो गई थी। और उन्होंने साल 2018 में अपना आखिरी एकदिवसीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top