शिखर और सिंह की उड़ान भरी रनों की रफ़्तार ने रॉयल्स को दी 197 रनों की चुनौती

SHIKHAR DHAWAN

इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के 16वें सीजन का आठवां और दोनों टीमों का इस आईपीएल सीरीज का दूसरा मैच आज यानि की 5 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को गोवाहाटी स्थित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है | जिसमे किंग्स इलेवन पंजाब Vs राजस्थान रॉयल की टीम की भिडंत आमने सामने है , और दोनों 1/1 की बराबरी में हैं | इस मैच में राजिस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है |

वहीँ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिखर धवन की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत के लिए विरोधी टीम राजिस्थान रॉयल्स के सामने 197 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया है | और पंजाब टीम के कप्तान शिखर इस बार चाहेंगे अपने इस दूसरे मैच को शिखर तक पहुंचना | वहीँ राजिस्थान रॉयल्स भी चाहेगी अपनी रोयल्टी कायम रखना |

बात करें किंग्स के किंग्स पैन की तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरण सिंह और शिखन धवन का बल्ला आज तगड़े से हल्ला बोला और दोनों की शानदार अर्धशतक भरी पारी ने एक माहौल खड़ा कर दिया | जिसमे से रन मशीन बने शिखर धवन 56 गेंदों में 86 रनों की पारी खेल क्रीज पर नाबाद बने रहे , और वहीँ दूसरी ओर से बल्लेबाजी कर रहे प्रभसिमरण सिंह 34 गेंदों में 60 रन बनाकर जेसन होल्डर के ओवर में जोस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए |

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे चोट लगने की वजह से 1 गेंद में 1 रन ही बना पाए और उनकी जगह पे जीतेश शर्मा को बल्लेबाजी करने भेजा गया | और इससे पहले की वो संभल पाते युजवेंद्र चाहल की फिरकी के जाल में फंस गये और रियाँ पराग को कैच दे बैठे | बता दें की पारी का पहला विकेट पारी के शतक के बाद 12 वीं ओवर पर गिरा | और चौथा विकेट गिरने तक पारी के 195 रन हो चुके थे , और 20 ओवर होने तक शिखर और सैम 197 रनो का स्कोर खड़ा कर नाबाद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top