आईपीएल में डेविड वार्नर के फिफ्टी लगाने पर ऋतु राज की बढ़ी मुश्किलें वही पर्पल कैप में चहल बने दावेदार , आइए जानें टॉप 5 लिस्ट के बारे में,

david warner and rituraj

11 अप्रैल आईपीएल 2023 मुम्बई इंडियंस और दिल्ली केपिटल के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ, जहां इस मैच के टॉस के दौरान दिल्ली कैपिटल टॉस जीत पहले फील्ड में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 t ओवर भी ठीक से नहीं खेला और 19.4 ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गए, टीम के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए इशान किशन रोहित शर्मा तिलक वर्मा दोनों की दमदार पारी के बदौलत मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर 173 रन बना कर 6 विकेट के साथ इस सीजन में टीम ने पहली जीत हासिल की, वही इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का काफी ज्यादा बाला रहा क्योंकि इनके बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी सभी चीजों में इनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा, आज आइए हम जानते हैं कि इस मैच में किस टीम के प्रदर्शन ने ऑरेंज और पर्पल के कैप की रेस में क्या फर्क पड़ेगा या नहीं।

 

आईपीएल के इस मुकाबले में ऑरेंज कैप में हुऐ कुछ ऐसे चेंजेज,

IPL 2023: David Warner

इंडियन प्रीमियर लीग 20 23 मुकाबले के साथ-साथ ऑरेंज कैप में भी काफी ज्यादा बदलाव दिख रहे हैं, जहां कभी किसी टीम में किसी भी खिलाड़ी की एंट्री हो जाती है तो कभी किसी से भी ऑरेंज कैप का ताज छीन जाना दिख रहा है, वही बीते मैच में मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैप्टन के मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप तो शिखर धवन से नहीं छीनी, लेकिन विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, फाफ डु प्लेसिस को डेविड वार्नर ने अर्धशतक की पारी को खेल बहुत बड़ा झटका दिया, वही मुंबई इंडियंस के खिलाफ वार्नर ने 51 रन को बना रेस में टॉप 2 पर आ गए, इसी वजह से फाफ ऋतुराज विराट कोहली को अपने अपने स्थान को छोड़ एक एक कदम नीचे उतरना पड़ा।

IPL 2023

आईपीएल 2023 में मार्क वुड से छीन गए पर्पल कैप,

IPL 2023

वहीं अगर हम आखरी में बात करें पर्पल कैप की तो मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के बाद इस फोन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस मैच में मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी का परफॉर्मेंस उम्दा रहा दिल्ली कैपिटल के सभी बल्लेबाजों को पवेलियन के लिए रवाना कर दिया गया,और इसके बावजूद भी दिल्ली कैपिटल पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 की राह को पार नहीं कर पाएं, वही मार्क वुड के सिर यह पर्पल कैप सजी है वही यह आईपीएल के इस सीजन में 9 विकेट के साथ पहले स्थान पर उपस्थित है, वही इस सूची में इनके बाद यूज़वेंद्र चहल,राशिद खान और रवि बिश्नोई का नाम शुमार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top