आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन का 25 वां मुकाबला आज यानि की 18 अप्रैल दिन मंगलवार को मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है | जिसमें से सनराइजर्स ने टॉस जीतकर हर बार की तरह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया | वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने अपनी पारी के तीन विकेट खोकर सनराइजर्स की टीम के सामने 20 ओवर में 175 रनो का टारगेट रखा है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की पारी के ओपनर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन क्रीज पर आये | मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स के खिलाफ सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाये और कप्तान रोहित शर्मा टी नटराजन की गेंद पर एडेन मार्करम के हांथों कैच आउट हो गए | रोहित ने 18 गेंद पर 28 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके लगाए।और 10 ओवर के बाद एक विकेट पर पारी का स्कोर 80 रन तक पहुंचा |सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरी सफलता ईशान के रूप में मिली जो की मार्को यानसेन ने दिलाई।
उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन को आउट कर दिया। ईशान 31 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए लेकिन मार्को यानसेन ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बना लिया और सूर्यकुमार तीन गेंद पर सात रन बनाकर आउट हो गए। 16 ओवर पूरा होने तक मुंबई इंडियंस ने तीन विकेट पर 144 रन बनाये । लेकिन दूसरी तरफ बल्लेबाजी कर रहे कैमरन ग्रीन 29 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद बने रहे । उनका साथ देने के लिए चौथे नंबर पे बल्लेबाजी करने तिलक वर्मा आये और
उन्होंने मात्र 15 गेंद पर 31 रन बना डाले और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 25 गेंद पर 49 रन की साझेदारी की लेकिन पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद को चौथी सफलता दिलाई। तिलक वर्मा जो की 17 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे मयंक अग्रवाल के हांथों कैच आउट हो पवेलियन लौट गए | वहीँ कैमनर ग्रीन ने अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया | हालाँकि पारी के 19.5 ओवर में टीम डेविड को अभिषेक शर्मा ने रन आउट किया | लेकिन पारी के 20 ओवर पूरा होने तक कैमनर ग्रीन 40 गेंदो में 64 रन बनाकर नाबाद रहे | इस तरह मुंबई इंडियंस ने अपनी पारी के 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 192 रन बनाए ।